सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

🍁।। स्मृतिशेष पिता स्व.विलास ज्ञानोबा उबाळे की स्मृति में सुपुत्री डॉ. प्रेरणा विलास उबाळे की ओर से पुस्तकें और छात्रवृत्ति प्रदत्त ।। 🍁

दिनांक 13 अप्रैल 2023 को डॉ. प्रेरणा उबाळे (हिंदी विभागाध्यक्ष, मॉडर्न कॉलेज, शिवाजीनगर) ने 27,000 रुपयों की हिंदी भाषा, व्याकरण, यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी पाठ्यपुस्तकें, सामान्य ज्ञान, हिंदी -मराठी-अग्रेजी शब्दकोश, सेट-नेट-बी एड सीईटी से संबंधित 160 से अधिक पुस्तकें स्व. विलास ज्ञानोबा उबाळे (बी. ए. अँग्रेजी ऑनर्स, दयानंद कॉलेज तथा पूर्व आबकारी निरीक्षक, पिंपरी-चिंचवड नगर निगम) जी की स्मृति में हिंदी विभागीय ग्रंथालय के लिए भेंट रूप में प्रदान की । 

साथ ही वॉलीबॉल छात्र खिलाड़ी विनीत शिंदे (द्वितीय वर्ष, वाणिज्य, बी. बी. ए. – बी. सी. ए. विंग, मॉडर्न महाविद्यालय, शिवाजीनगर) को पिताजी की स्मृति में दो हजार रुपयों की छात्रवृत्ति प्रदान की l

स्व. विलास उबाळे जी ने शिक्षा के महत्व को समझा और कई जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक और शैक्षिक सहायता प्रदान की। साथ ही अपने कॉलेज जीवन में वे विश्वविद्यालय, जोनल स्तर पर वॉलीबॉल और बास्केटबॉल चैंपियन रह चुके थे। उन्होंने हिन्दी राष्ट्रभाषा की कुछ परीक्षाएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थीं। इसलिए उनकी सुपुत्री डॉ. प्रेरणा उबाले ने हिंदी विभागीय ग्रंथालय को किताबें और छात्र खिलाड़ी को छात्रवृत्ति देकर औचित्यपूर्ण भेट प्रदान की l

स्व. विलास उबाळे जी का 66 वर्ष की आयु में 30 अगस्त 2021 को एक अल्प बीमारी के कारण दुखद निधन हो गया था l

प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव , वाणिज्य शाखा की संयोजक डॉ. फिलोमीना फर्नांडिस, हिंदी विभाग के प्राध्यापक असीर मुलाणी, प्रा. संतोष तांबे, एम. ए. हिंदी साहित्य के छात्रों ने उपस्थिति दर्शायी l

साभार – डॉ. प्रेरणा उबाळे

सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर,  पुणे ०५

संपर्क – 7028525378 / [email protected]

 ≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments