☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ डॉ कुंदन सिंह परिहार का व्यंग्य संकलन ‘मर्ज लाइलाज’ लोकार्पित – डॉ कुंदन सिंह और श्री रमाकांत ताम्रकार जी सम्मानित ☆
माध्यम साहित्यिक संस्थान, जबालि व्यंग्यम एवं गुंजन के संयुक्त तत्वावधान में जय नगर, जबलपुर स्थित पाण्डेय निवास में व्यंग्य पाठ गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें डॉ कुंदन सिंह परिहार के नये प्रकाशित व्यंग्य संकलन ‘मर्ज लाइलाज’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर नगर के व्यंग्यकारों ने डॉ परिहार जी को मिले भवभूति अलंकरण पर खुशी जाहिर करते हुए उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया।
हम सबके बीच के व्यंग्यकार श्री रमाकांत ताम्रकार जी को भी विगत दिवस लोकमत समाचार समूह द्वारा भव्य आयोजन में सम्मानित किया गया था। इस पर भी खुशी जाहिर करते हुए सभी व्यंंग्यकारों ने उन्हें भी शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इसके बाद श्री ओ पी सैनी, श्री अभिमन्यु जैन, श्री यशोवर्धन पाठक, श्री सुरेश मिश्र विचित्र, रमाकांत ताम्रकार,जय प्रकाश पाण्डेय, डॉ विजय तिवारी किसलय, डॉ कुंदन सिंह परिहार ने व्यंग्य पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री जय प्रकाश पाण्डेय जी ने और आभार प्रदर्शन श्री यशोवर्धन पाठक जी ने किया।
साभार – श्री जय प्रकाश पाण्डेय – 416 – एच, जय नगर, आई बी एम आफिस के पास जबलपुर – 482002 मोबाइल 9977318765
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈