डॉ. दुर्गा सिन्हा ‘उदार‘
☆ ‘नव वर्ष मंगलमय हो – एक निमंत्रण’ ☆ डॉ० दुर्गा सिन्हा ‘उदार‘ ☆
☆
नए वर्ष का नया निमंत्रण, भेज दिया है सबके नाम
मंगलमय हो जीवन सबका, शुभ मंगल का शुभ पैग़ाम।।
*
जीवन कंटक भरा सफ़र है, ख़ुशियाँ ढूँढ के लाना है
जीवन में संघर्ष बहुत हैं, हँसी-ख़ुशी जीतें संग्राम।
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, मैंने पूरे विश्व के नाम
सुख और शांति रहे जीवन में, अब न रचें कोई संग्राम।।
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, मैंने मेरे देश के नाम
भारत मेरा भेज रहा है, शांति-प्रेम का शुभ पैग़ाम
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, सरहद के सैनिक के नाम
देश साथ है सदा तुम्हारे, तुमसे ही है देश का नाम।।
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, हर घर की गृहिणी के नाम
परम्पराएँ जीवित रखना हर मन में, नारी का काम।
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, हर घर की बेटी के नाम
दोनों कुल को जोड़ के रखना, नमन तुम्हें है तुम्हें प्रणाम।।
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, हर घर के पौरुष के नाम
स्नेह-सुरक्षा,संबल देना, सबसे अहम् तुम्हारा काम
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, नभ के सूरज-चाँद के नाम
ऊर्जा भर ऊर्जस्वित करना, शक्ति शांति सुख सुबहो-शाम ।।
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, धरती की प्रकृति के नाम
धन और धान्य से पूरित करना, जीवन देना तुम्हरा काम।।
*
एक निमंत्रण भेज दिया है, सारे हर रिश्तों के नाम
सभी निभाएँ’उदार’मन से, रिश्ते सारे नाम-अनाम।।
☆
© डॉ० दुर्गा सिन्हा ‘उदार‘
कैलीफ़ॉर्नियां, अमेरिका
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈