डॉ कुंवर प्रेमिल
☆ जगह ☆
उसके पास कुल जमा ढाई कमरे ही तो है। एक कमरे में बहू बेटा सोते हैं तो दूसरे में वे बूढा – बूढी। उनके हिस्से में एक पोती भी है जो पूरे पलंग पर लोटती है। बाकी बचे आधे कमरे में उनकी रसोई और उसी में उनका गृहस्थी का आधा अधूरा सामान ठुसा पड़ा है।
कहीं दूसरा बच्चा आ गया तो…..पलंग पर दादी अपनी पोती को खिसका -खिसका कर दूसरे बच्चे के लिए जगह बनाकर देखती है।
बच्ची के फैल – पसर कर सोने से हममें से एक ☝ जागता एक सोता है। दूसरे बच्चे के आने पर हम दोनों को ही रात ? भर जागरण करना पड़ेगा……बूढा कहता।
तब तो हमारे लिए इस पलंग पर कोई जगह ही नहीं रहेगी।
तीसरी पीढ़ी जब जगह बनाती है तो पहली पीढ़ी अपनी जगह गँवाती है। सारा खेल इस जगह का ही तो है। देखा नहीं एक -एक इंच जगह के लिए कैसी हाय तौबा मची रहती है। दादी सोच रही थी।
न जाने कैसी हवा चली है कि आजकल बहुएं, बच्चों को अपने पास सुलाने का नाम ही नहीं लेती। यदि वे अपनी बच्चों को अपने पास सुला लेती तो थोड़ी बहुत जगह हम बूढा बूढी को भी नसीब हो जाती।
© डॉ कुँवर प्रेमिल
एम आई जी -8, विजय नगर, जबलपुर – 482 002 मोबाइल 9301822782
सुन्दर