श्री हरभगवान चावला
(सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री हरभगवान चावला जी की अब तक पांच कविता संग्रह प्रकाशित। कई स्तरीय पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। कथादेश द्वारा लघुकथा एवं कहानी के लिए पुरस्कृत । हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ कृति सम्मान। प्राचार्य पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात स्वतंत्र लेखन।)
आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय लघुकथा – साक्षात्कार।)
☆ लघुकथा – साक्षात्कार ☆ श्री हरभगवान चावला ☆
संपादक महोदय ने कहा- जिस कवि का साक्षात्कार लेने जा रहे हो, वे हमारे लिए नायक हैं, उनकी गरिमा का ख़याल रहे। ‘तथास्तु’ कहने के बाद अब मैं कवि के सामने बैठा था।
मैं कवि से बहुत से सवाल पूछना चाहता था- साम्प्रदायिकता पर आपका स्टैंड, बदलता परिदृश्य और आपकी कविता, आपकी कविता के सरोकार वगैरह ; पर मैंने पूछा- खाने में आपको क्या अच्छा लगता है, आपका पसंदीदा साबुन कौन सा है, आप किस समय कौन से काग़ज़ पर किस पैन से लिखते हैं, कौन सी संस्थाओं ने आपको सम्मानित किया है, क्या आपकी कविता से प्रभावित होकर किसी लड़की ने आपको ख़त लिखा? और इसी तरह के कई मज़ेदार सवाल मैंने किए। कवि ने दर्पमिश्रित मुस्कुराहट के साथ जवाब दिए।
मैंने साहित्यिक ईमानदारी को क़ब्र में दफ़नाया और उस क़ब्र के ऊपर मक़बरे के रूप में शीशे का दमकता ताजमहल खड़ा कर दिया। कवि तथा संपादक दोनों प्रसन्न थे। दोनों ने मेरी क़ाबिलियत की भरपूर तारीफ़ की। संपादक जी ने भावुक होते हुए मुझे सलाह दी- तुम ऐसे ही कुछ और साक्षात्कार लेकर किताब छपवा लो, कोई न कोई पुरस्कार तो तुम्हें दिलवा ही देंगे।
अब आप ही बताइए क्या मुझे संपादक जी का कृतज्ञ नहीं होना चाहिये?
© हरभगवान चावला