श्रीमति उमा मिश्रा ‘प्रीति’
(ई-अभिव्यक्ति में श्रीमति उमा मिश्रा ‘प्रीति’ जी का स्वागत। पूर्व शिक्षिका – नेवी चिल्ड्रन स्कूल। वर्तमान में स्वतंत्र लेखन। विधा – गीत,कविता, लघु कथाएं, कहानी, संस्मरण, आलेख, संवाद, नाटक, निबंध आदि। भाषा ज्ञान – हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत। साहित्यिक सेवा हेतु। कई प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा अलंकृत / सम्मानित। ई-पत्रिका/ साझा संकलन/विभिन्न अखबारों /पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। पुस्तक – (1)उमा की काव्यांजली (काव्य संग्रह) (2) उड़ान (लघुकथा संग्रह), आहुति (ई पत्रिका)। शहर समता अखबार प्रयागराज की महिला विचार मंच की मध्य प्रदेश अध्यक्ष। आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय लघुकथा – सृजन।)
☆ लघुकथा – सृजन ☆ श्रीमति उमा मिश्रा ‘प्रीति’ ☆
अभाव में जूझकर बच्चों को स्कूल भेजने वाली अशिक्षित मां को हर चीज को महत्व देना आता था। बच्चों की मशक्कत और मेहनत से पसीना बहा कर उसने अपने बेटे को आज एक सर्वश्रेष्ठ मकान पर प्रतिस्थापित किया था। उसके बेटे का उद्घाटन समारोह सारा गांव देख रहा था आज उसकी मेहनत का फल मिल रहा था जो उसने बरसों से की थी। बेटा तो कॉम्पिटेटिव एक्जाम में पास करके कलेक्टर बन गया था आज मां ने भी कंपटीशन पास किया था उसके चेहरे पर एक विजेता मुस्कान थी वर्षों की घिसावत के बाद सोना तपकर खराब होता है और मां की बरसों की घिसावत के बाद बाल सफेद और चेहरे पर झुरिया गई थी उसका स्वयं का खरा सोना जैसा मन फीका हो रहा था। समय की मार पर किसी का बस नहीं रहता अपने मन को किसी तरह संभाला और सोचा मैं अपने बेटे को एक अच्छा जींस और टीशर्ट भी तो नहीं दे पाई थी जब से मेरे पति का देवगमन हुआ था किसी तरह कपड़े सिलचर और लोगों के घरों में खाना बनाकर आज मुझे यह दिन नसीब हुआ है और गार्डन समारोह पर उसने देखा कि बड़ा सूट बूट पहने कुछ व्यक्ति आय और उनके साथ एक लड़की भी थी वह उसके बेटे अमित के साथ बहुत अच्छे से बातें कर रही थी मैं दूर बैठकर सब देख रही थी वह लड़की मेरे पास आई और अमित ने उसे पैर छूने को कहा कहा मां यह तुम्हारी होने वाली बहू है कुछ दिनों बाद इसे भी बड़ा हमारी शादी का फंक्शन होगा अब मन के चेहरे पर विजय मुस्कान भी छोड़ रही थी मन में तरह-तरह के सवाल थे लेकिन वह क्या करती अब उसने यह सोच लिया था कि मेरे जीवन में सुख नहीं है और मुझे अब जो कार्य कर रही हूं यह जीवन भर करना पड़ेगा। समारोह समाप्त होते ही बेटे के साथ वह लड़की और उसके परिवार के लोग हमारे घर में आए और वह शादी की बात करने लग गए बोले आप परेशान नहीं हुई है आपको कुछ खर्च नहीं करना पड़ेगा दो दिन बाद ही हम इनका विवाह कर देंगे और मेरी बहू की मां ने मुझे गले से लगाया और एक छोटी सी टोकरी में सजी-धजी ढेर सारी चॉकलेट दी और एक बहुत सुंदर गुलदस्ता पकड़ा उसे देखकर मेरा मन कप्स गया और समझ नहीं आ रहा था इस बुढ़ापे में मेरे दांत भी ठीक नहीं है मिठाई होती तो एक बार खाती भी इसका मैं क्या करूं और यह टोकरी फूलों की देने का क्या मतलब है दोनों समान में यह लोग कैसे पैसे उड़ा देते हैं मुझे लगा कि अब यह सौगात जो मुझे सौंप दिए हैं इसका क्रिया कर्म अब मुझे ही करना पड़ेगा हद हो गई निर्दयता की लेकिन अपने बेटे के चेहरे की खुशी देखकर वह एक पल में खुशी हो गई और जब सब लोग चले गए तब उसने सोचा की मैं जिनके घरों में जाती थी उनके बच्चों को यह बांट देता हूं। अपने बेटे से कहीं कि मैं जा रही हूं यह ट्रॉफी उन्हें दे देता हूं। ठीक है मां आप खाने की चिंता मत करो मैं ऑनलाइन ऑर्डर कर देता हूं कहो तो और मिठाई मंगवा दूं नहीं बेटा रहने दो कुछ देर बाद जानकी देवी सभी लोगों की बधाई लेते हुए अपने घर में आती हैं और सारे फूलों को तोड़ने लगते हैं। उसमें गेंदे के और गुलाब के फूल थे सबको वह साफ करती हैं तभी उन्हें उसमें कुछ तुलसी के भी फल नजर आते हैं उन्हें भी वह तोड़कर थाली में रख देती हैं । यह देखकर बेटा कहता है मां यह क्या कर रही हो कुछ दिन तक तो फूलों से घर को महकने देती चलो खाना आ गया है हम तुम कहते हैं बेटा तुम खा लो आज के समझ में तुम्हारी उन्नति देखकर मेरा पेट भर गया मुझे सृजन करने की आदत है मैं हमेशा घर फूलों से महके इसीलिए इसे अपने बगीचे में लगाऊंगी। आप मुझे नींद आ रही है तू मुझे आप मेरे हाल पर छोड़ दें।
© श्रीमति उमा मिश्रा ‘प्रीति’
जबलपुर, मध्य प्रदेश मो. 7000072079
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈