सुश्री रुचिता तुषार नीमा
☆ कविता ☆ अक्षय तृतीया… ☆ सुश्री रुचिता तुषार नीमा ☆
वैशाख मास, शुक्ल पक्ष , आखा तीज है आई
आप सभी को इस शुभ दिन की हार्दिक हार्दिक बधाई
बिन मुहूर्त के लग्न होते, होते सब शुभ कार्य
करके हम भी दान धर्म, पुण्यों को करें साकार
अवतरण दिवस यह परशुराम का, लिया प्रभु ने अवतार
फरसे को अपना शस्त्र बना, किया क्षत्रिय वंश संहार
अवतरित हुई गंगा मैया, किया सबका उद्धार
आज ही के दिन जन्म लिए ब्रह्मा पुत्र अक्षय कुमार
भंडार भरे सब अन्न धन के,जब हुआ अन्नपूर्णा अवतार,
गरीब सुदामा के चावल खा, श्री कृष्ण ने दिया कर्ज उतार
सुख समृद्धि शांति की कामना का है ये पावन त्यौहार
बना रहे आशीष प्रभु का, मिले ईश कृपा अपरम्पार
© सुश्री रुचिता तुषार नीमा
इंदौर, मध्य प्रदेश
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈