श्री गौतम नितेश
☆ जन्म दिवस विशेष – श्री अटल बिहारी – 25 दिसंबर ☆ श्री गौतम नितेश ☆
तारीख है 25 दिसंबर,
तो झूम उठा है सारा अंबर,
दिन है आज रवि,
और हम जिन्हें याद कर रहे वो हैं एक कवि,
अटल थे उनके इरादे,
पूरे किए हरदम अपने सारे वादे,
देश-विदेश में सब करते थे इनकी प्रशंसा,
विरोधियों को भी करनी पड़ जाती थी अनुशंसा,
देश हित में मर मिटने की सदा ही रही है मंशा,
संवाद ऐसा मानो बोल रहा हो जन-जन सा,
जब भारत के प्रधानमंत्री थे श्री अटल बिहारी,
कारगिल में दुश्मनों को धूल चटाई थी हमने करारी,
आओ सब मिलकर करें इनके जन्मदिवस की तैयारी,
एक कविता ऐसी पढ़ो तुम, इक गज़ल वैसी कहूँ मैं!
सुनकर जिसे इस मातृभूमि में, होना चाहे हर कोई बलिहारी।
© श्री गौतम नितेश
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈