श्री अखिलेश श्रीवास्तव 

(ई-अभिव्यक्ति में श्री अखिलेश श्रीवास्तव जी का स्वागत। विज्ञान, विधि एवं पत्रकारिता में स्नातक। 1978 से वकालत, स्थानीय समाचार पत्रों में सम्पादन कार्य। स्वांतः सुखाय समसामयिक विषयों पर लेख एवं कविताओं की रचित / प्रकाशित। प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण कविता “नई जनरेशन”।)

☆ कविता  – नई जनरेशन ☆ श्री अखिलेश श्रीवास्तव ☆

रंग ढंग नई जनरेशन के

हमको समझ न आए ।

सदी बीस को छोड़ के

ये इक्कीसवीं सदी में आए ।।

 

देर रात तक जगने की

आदत इनके मन भाए ।

नौ बजे के बाद ही इनकी

गुडमॉर्निंग  हो पाए ।।

 

शर्ट-पेंट  ये नहीं पहनते

इन्हें टी शर्ट -जीन्स ही भाए ।

फटी जीन्स दाड़ी कपड़ों में

कूल लुक कहलाए ।।

 

चाचा -चाची बुआ -फूफा

कहने में ये शर्माएं ।

बोलकर अंकल -आंटी

 सबको ये मार्डन कहलाएं ।।

 

छोटी जगह में रहना

इनको बड़ा कष्ट पहुंचाए ।

देख शहर की चकाचौंध

इन्हें शहर में रहना भाए ।।

 

हिन्दी बोलन में शर्माएं

अंग्रेजी गले लगाएं ।

अपनी माता को छोड़ के

ये स्टेप मदर अपनाएं ।।

 

रिश्ते नाते नहीं मानते

दोस्त ही मन में भाए ।

अपनों से ये बात करें न

दूजों से बतयायें ।।

 

पापा-मम्मी नहीं बोलते

मोम डेड कहलाएं ।

भाई बहिन आपस में

सिस -ब्रो बन जाएं ।‌।

 

 घर परिवार के रिश्तों

और बूढ़ों से ये कतराएं ।

रिश्ते वही निभायें जो

इनके मन को भाएं।।

 

बड़ों के पैरों को छूने में

इनको शर्म है आए ।

हैलो हाय करके ये

अपना शिष्टाचार निभाएं ।।

 

बर्थ डे घर में नहीं मनाते

होटल में ये जाएं ।।

घर के देशी व्यंजन छोड़

 ये पिज़्ज़ा बर्गर खाएं ।।

 

चाय -छांछ पीने वाले तो

बेक वर्ड  कहलाएं ।

सिगरेट और शराब पियें

तो फारवर्ड बन जाएं ।।

 

खेलकूद इनको न भाए

इससे ये कतराएं

नेट -टेब मोबाइल में

ये अपना समय बिताऐं

 

बड़ी विडंबना है इनकी

अब इन्हें कौन समझाए।

विश्व में भारत की संस्कृति

 ही सर्वश्रेष्ठ श्रेष्ठ कहलाए ।।

© श्री अखिलेश श्रीवास्तव

जबलपुर, मध्यप्रदेश 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments