डॉ निशा अग्रवाल
☆ कविता ☆ पुस्तक की अदभुत कहानी… ☆ डॉ निशा अग्रवाल ☆
पुस्तक की अदभुत कहानी
जिसने पढ़ी उसी ने जानी
चित्र विचित्र काले अक्षर से
लिख डाली दास्तान पुरानी
लेखक की आंखों में पानी
पाठक की आंखों में पानी
अकेलेपन की सहेली बन जाती
कभी हंसाती तो कभी रुलाती
भले बुरे की पहचान कराती
सौहार्द प्रेम का पाठ पढ़ाती
भेद भाव को दूर भगाती
वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर
वकील,अधिकारी ये ही बनाती
अनुशासन का पाठ पढ़ाती
अंतरिक्ष में भी यही भेजती
अच्छी नौकरी ये दिलवाती
सब मन में विश्वास जगाती
सारी दुनियां इसके गुण गाती
यही इतिहास का ज्ञान कराती
हिसाब किताब रखना सिखाती
ज्ञान वर्धक प्रेरणास्पद बनकर
सारे जग को मार्ग दिखाती
© डॉ निशा अग्रवाल
(ब्यूरो चीफ ऑफ जयपुर ‘सच की दस्तक’ मासिक पत्रिका)
एजुकेशनिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर, लेखिका, गायिका, कवियत्री
जयपुर ,राजस्थान
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈