हिन्दी साहित्य- कविता – ☆ मुखौटा ☆ – सुश्री रक्षा गीता
सुश्री रक्षा गीता
(सुश्री रक्षा गीता जी का e-abhivyakti में स्वागत है। आपने हिन्दी विषय में स्नातकोत्तर किया है एवं वर्तमान में कालिंदी महाविद्यालय में तदर्थ प्रवक्ता हैं । आज प्रस्तुत है उनकी कविता “मुखौटा”।)
संक्षिप्त साहित्यिक परिचय
- एम फिल हिंदी- ‘कमलेश्वर के लघु उपन्यासों का शिल्प विधान
- पीएचडी-‘धर्मवीर भारती के साहित्य में परिवेश बोध
- धर्मवीर भारती का गद्य साहित्य’ नामक पुस्तक प्रकाशित
☆ मुखौटा ☆
मेरे चेहरे पर
स्वयं
मुखौटा चढ़
जाता है,
मन घबरा जाता है,
पूरी आत्मीयता से
जब मुस्कुराता है,
उसे देख कर ,
नफरत तो नहीं जिससे,
मगर प्रेम भी तो नहीं ।
मुखौटा हंसता है !
मन कहीं रोता है ,
ऐसा कहीं होता है!
मगर सोच कर
जरा भी-
हैरान नहीं होता है।
जबकि सब ओर चढ़े हैं
मुखौटे !!
पल-पल बदलते हैं
सामने मुख़ौटे के हिसाब से रंग रूप रंग लेते हैं
मुखौटा
पर ये मुखौटा ?
सच्चा है ?
रंग रूप में कच्चा है।
चेहरों को देख ,
डर से घबरा जाता है
बदल लेता है राह
कभी रंग रूप पककर
सख्त हो जाएंगें
इस चेहरे पर भी कई मुखौटे
चढ़ जाएंगे
फिर
ना डरेगा
ना घबराएगा
ना
बदलेगा राह।
© रक्षा गीता ’