डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव ‘कौस्तुभ’
☆ गीत – यही तो है जीवन हमारा …☆ डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव ‘कौस्तुभ’ ☆
कुछ छूट जाता है
कुछ रह जाता है
कुछ बॅट जाता है
ज़िंदगी का सफर यूं ही कट जाता है
जो छूट गया
वो है मां का प्यारा सा आलिंगन
पिता का खुशी से कंपन
भाई बहन का लाढ़ मनुहार
सखियों के साथ खिलवाड़
ये छूट गया सब पीछे छूट गया
और साथ आ गया
मां के हाथों का नरम स्पर्श
पिता के माथे पर भविष्य की चिंता का दर्श
नए जीवन से जुड़ा मेरा संघर्ष
सोचती हूं जीवन तो आते जाते रहेंगे
कुछ छूटेगा कुछ मिलेगा
कुछ का होगा बटवारा
यही तो है जीवन हमारा
© डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव ‘कौस्तुभ’
मो 9479774486
जबलपुर मध्य प्रदेश
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈