श्री घनश्याम अग्रवाल
(श्री घनश्याम अग्रवाल जी वरिष्ठ हास्य-व्यंग्य कवि हैं. आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय व्यंग्य कविता – “तीन व्यंग्य श्रद्धांजलि”)
🌹 आदरणीय श्री घनश्याम अग्रवाल जी को महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी द्वारा 27 फ़रवरी 2023 को “वाग्धारा नवरत्न सम्मान 2023” से सम्मानित किया जाएगा। ई- अभिव्यक्ति परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – अभिनन्दन 🌹
☆ कविता ☆ “तीन व्यंग्य श्रद्धांजलि” ☆ श्री घनश्याम अग्रवाल ☆
[1]
शहीद के परिवार को
कुछ मुआवजा
और शहीद को,
दो मिनट का मौन,ं
बस, ड्यूटी खत्म
फिर इसके बाद
कैसा शहीद ?
शहीद कौन ?
[2]
किसी मृतात्मा की
शांति के लिए
जब रखा गया
” दो मिनट का मौन “
तो सभी जीवात्माएं
यही सोच रही थी
कि कब दो मिनट हो ।
[3]
” श्रद्धांजलि सभा के बाद आज कोई कामकाज नहीं होगा। “
इस घोषणा पर कइयों के
दिल की कली खिल गई,
पूरे मनोयोग से
श्रद्धांजलि दी गई
कि चलो, इसी बहाने
एक छुट्टी और मिल गई ।
© श्री घनश्याम अग्रवाल
(हास्य-व्यंग्य कवि)
094228 60199
≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈