सौ.विद्या पराडकर
☆ “हम कथा सुनाते राम भक्त हनुमान की…” ☆ सौ.विद्या पराडकर ☆
हम कथा सुनाते
राम भक्त हनुमान की
रामायण के अद्भुत नायक की
रामदूत हनुमान की 🍀
कानो मे सुंदर कुंडल
माथे पर तिलक लगाया
आये घूमकर सूर्य मंडल
त्रिभुवन का प्यार जताया 🍀
श्रीराम पर जब जब संकट आया
संकट से निकलवाया
किष्किंधा के सुग्रीव से ऐसे मिलवाया
सीता शोध मे कार्य करवाया 🍀
राम रावण युद्ध मे
लक्ष्मण को बाण लगा था
चारो और हाहाकार मचा था
तब तुमनेसंजीवनी बूटी लाया था 🍀
सीता शोध मे अग्रसर रहे तुम
जानकी माता को मिलकर खुश हुए तुम
अपने विराट अवतार से
लंका दहन किए तुम 🍀
पाताल युद्ध मे श्रीराम को
विजय प्राप्त कराए तुम
मकरध्वज से पराजित होकर
पुत्र विजय पर हर्षित हुए तुम 🍀
हे संकटनाशक हनुमान
अंजनी सुता जय भगवन
हे पवनसुत हनुमान
प्राणप्रिय हो तुम सबका जीवन 🍀
☆
© सौ.विद्या पराडकर
बी 6- 407, राहुल निसर्ग सोसाइटी, नियर विनायक हॉस्पिटल, वारजे, पुणे मो 9225337330
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈