श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)

? संजय दृष्टि – माँ ? ?

माँ,

अकेले यात्रा करने से डरती थीं,

अब अकेले ही निकल गईं अनंत यात्रा पर,

साथ देने की सोचता भी,

पर क्या साथ जाना होता भी?

शास्त्र कहते हैं, वैतरणी स्वयं ही तरनी होती है, यह यात्रा अकेले ही करनी होती है।

 

माँ,

आप प्रकांड अनुभव की धनी रही,

आपकी स्मृति सदा घनी रही,

एक बार आप चल लीं जिस मार्ग पर,

सदा के लिए अंकित हो गया वह

आपके स्मृतिसर्ग पर।

 

माँ,

पहले भी कभी की होगी यह यात्रा,

पहले भी कभी चरण पड़े होंगे इसी पथ पर,

मार्ग के कंकड़-कंकड़ से परिचित होंगी आप, हर मोड़, हर घुमाव के प्रति निश्चिंत होंगी आप।

 

माँ,

भले ही अब तक यात्रा रही निरंतर है,

लेकिन इस बार थोड़ा-सा अंतर है,

एक मोड़ से अब आप

चली जाएँगी प्रभापथ की ओर,

यह पथ आपको ले जाएगा गोलोक की ओर।

 

माँ,

अब मार्ग स्मरण न रहे

तो कोई बात नहीं,

मर्त्यलोक को तजकर

गोलोक की वासी हो चुकीं आप,

आवागमन चक्र से

मुक्त हो चुकीं आप,

जीवात्मा से अब

परमात्मा हो चुकीं आप..!

?

प्रातः 8:51 बजे, गुरुवार दिनांक 13 फरवरी 2025

(आज 29 मार्च को माँ के गमन को 60 दिन हो गए।)

© संजय भारद्वाज  

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज (स्वायत्त) अहमदनगर संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆ 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

💥 15 मार्च से आपदां अपहर्तारं साधना आरम्भ हो चुकी है 💥  

🕉️ प्रतिदिन श्रीरामरक्षास्तोत्रम्, श्रीराम स्तुति, आत्मपरिष्कार मूल्याकंन एवं ध्यानसाधना कर साधना सम्पन्न करें 🕉️

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments