हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – अंतिम सत्य ☆ श्री संजय भारद्वाज
श्री संजय भारद्वाज
(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही गंभीर लेखन। शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )
☆ संजय दृष्टि – अंतिम सत्य ☆
कुछ राजपथ
कुछ स्वर्णपथ
मद-भोग के मार्ग
विलास के कुछ पथ,
चमचमाती कुछ सड़कें
विकास के ‘एलेवेटेड रास्ते’,
चमचमाहट की भीड़ में
शेष बची संकरी पगडंडी-
जिससे बची हुई हैं
माटी की आकांक्षाएँ
और जिससे बनी हुई हैं
घास उगने की संभावनाएँ,
बार-बार, हर बार
मन की सुनी मैंने
हर बार, हर मोड़ पर
पगडंडी चुनी मैंने,
मेरी एकाकी यात्रा पर
अहर्निश हँसनेवालो!
राजपथ, स्वर्णपथ
विलासपथ चुननेवालो!
तुम्हें एक रोज
लौटना होगा मेरे पास
जैसे ऊँचा उड़ता पंछी
दाना चुगने, प्यास बुझाने
लौटता है धरती के पास,
कितना ही उड़ लो,
कितना ही बढ़ लो
रहो कितना ही मदमस्त,
माटी में पार्थिव का क्षरण
और घास की शरण
है अंतिम सत्य!
© संजय भारद्वाज, पुणे
☆ अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार ☆ सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय ☆ संपादक– हम लोग ☆ पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆
मोबाइल– 9890122603