हिन्दी साहित्य – राजभाषा दिवस विशेष – हिंदी भाषा ☆ – श्री कुमार जितेंद्र
राजभाषा दिवस विशेष
श्री कुमार जितेन्द्र
(राजभाषा दिवस पर श्री कुमार जितेंद्र जी की विशेष कविता हिन्दी भाषा.)
☆ हिन्दी भाषा ☆
हिन्द देश की हिन्दी भाषा ।
भारत देश की है राजभाषा ।।
ऐतिहासिक प्रमाण हिन्दी है ।
प्रचुर साहित्य रचना हिन्दी है ।।
स्वतंत्रता में योगदान हिंदी है ।
विभिन्नता में एकता हिन्दी है ।।
हिंदुस्तान की एकता हिन्दी है ।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण हिन्दी है ।।
विभिन्न धर्मों में एकता हिन्दी है।
विभिन्न त्यौहारों में एकता हिन्दी है ।।
जग में पहचान निराली हिन्दी है ।
विभिन्न भाषाओं की संस्कृति हिंदी है ।।
भारत की शान हिन्दी भाषा है ।
भारत का गौरव राष्ट्रभाषा है ।।
ले दृढ़ संकल्प हिन्दी भाषा का ।
समझे महत्व हिन्दी भाषा का ।।
हिन्द देश की हिन्दी भाषा ।
भारत देश की है राजभाषा ।।
✍?कुमार जितेन्द्र
साईं निवास – मोकलसर, तहसील – सिवाना, जिला – बाड़मेर (राजस्थान)
मोबाइल न. 9784853785