सुश्री रुचिता तुषार नीमा
(युवा साहित्यकार सुश्री रुचिता तुषार नीमा जी द्वारा आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय लघुकथा बारिश।)
☆ लघुकथा – बारिश ☆ सुश्री रुचिता तुषार नीमा ☆
आज आसमान पर बादल छाए थे, मानसून का आगमन हो चुका था। सभी को खुशी थी कि अब इस तपती गर्मी से निजाद मिलेगी। लेकिन शोभा ताई अपनी झोपड़ी में बैठे बैठे ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि पहली बारिश के बाद ही झोपड़े में पानी भर जाएगा, फिर अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहा जायेगी।
हे ईश्वर! जब तक कहीं रहने का इंतजाम न हो,तब तक कैसे भी करके बादलों को बरसने से रोक लो।
तभी नगर पालिका की गाड़ी बस्ती के बाहर आकर रूकी, कि पूरी बारिश में बस्ती के लोगों के रहने के लिए सरकार ने पुराने स्कूल में व्यवस्था की है। सब लोग अपना काम का सामान लेकर उधर रहने जा सकते हैं।
तभी बादल बरसने लगे और अब शोभा ताई भी बारिश में खुशी से झूम रही थी।
© सुश्री रुचिता तुषार नीमा
इंदौर, मध्य प्रदेश
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈