श्री जय प्रकाश पाण्डेय
(श्री जयप्रकाश पाण्डेय जी की पहचान भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी के अतिरिक्त एक वरिष्ठ साहित्यकार की है। वे साहित्य की विभिन्न विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं। उनके व्यंग्य रचनाओं पर स्व. हरीशंकर परसाईं जी के साहित्य का असर देखने को मिलता है। परसाईं जी का सानिध्य उनके जीवन के अविस्मरणीय अनमोल क्षणों में से हैं, जिन्हें उन्होने अपने हृदय एवं साहित्य में सँजो रखा है।आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय कविता ‘नकली इंजेक्शन’)
☆ कविता # 96 ☆ नकली इंजेक्शन ☆ श्री जय प्रकाश पाण्डेय☆
ये कविता उन बहती
लाशों के लिए
जिन्हें बहना था बेहिसाब,
ये कविता उस बच्चे
के लिए
जिसके चले गए मां बाप,
ये कविता हर
उसके लिए जो
नकली इंजेक्शन के बने शिकार,
ये कविता दूषित
सांसों के लिए
जिससे हुए घर बर्बाद,
ये कविता जवान
कलयुग के लिए
जो कर रहा है अट्टहास,
© जय प्रकाश पाण्डेय
416 – एच, जय नगर, आई बी एम आफिस के पास जबलपुर – 482002 मोबाइल 9977318765
शानदार रचना भाई, बधाई