डॉ राकेश ‘ चक्र’
(हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. राकेश ‘चक्र’ जी की अब तक 122 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें 7 दर्जन के आसपास बाल साहित्य की पुस्तकें हैं। कई कृतियां पंजाबी, उड़िया, तेलुगु, अंग्रेजी आदि भाषाओँ में अनूदित । कई सम्मान/पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत। इनमें प्रमुख हैं ‘बाल साहित्य श्री सम्मान 2018′ (भारत सरकार के दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड, संस्कृति मंत्रालय द्वारा डेढ़ लाख के पुरस्कार सहित ) एवं उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा ‘अमृतलाल नागर बालकथा सम्मान 2019’। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्य की दीर्घकालीन सेवाओं के लिए दिया जाना सर्वोच्च सम्मान ‘बाल साहित्य भारती’ (धनराशि ढाई लाख सहित)। आदरणीय डॉ राकेश चक्र जी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें संक्षिप्त परिचय – डॉ. राकेश ‘चक्र’ जी।
आप “साप्ताहिक स्तम्भ – समय चक्र” के माध्यम से उनका साहित्य आत्मसात कर सकेंगे।)
☆ साप्ताहिक स्तम्भ – समय चक्र – # 133 ☆
☆ एक दीया जलाना है… ☆ डॉ राकेश ‘चक्र’ ☆
एक दीया जलाना है
प्यारमयी प्रकाश का
एक दीया जलाना है
अंधकार के विनाश का
एक दीया जलाना है
उपकार का विश्वास का
एक दीया जलाना है
सत्कार रास हास का
एक दीया जलाना है
अपने वीर जवानों का
एक दीया जलाना है
सच्चे प्रिय इंसानों का
एक दीया जलाना है
नफरत और भेद मिटाने का
एक दीया जलाना है
हिंदी राष्ट्र भाषा बनाने का
एक दीया जलाना है
मित्रों में प्रेम बढ़ाने का
एक दीया जलाना है
मन के शत्रु हटाने का
एक दीया जलाना है
मन को गीत सुनाने का
एक दीया जलाना है
उपवन बाग लगाने का
एक दीया जलाना है
धरती को स्वर्ग बनाने का
एक दीया जलाना है
सपनों में खो जाने का
एक दीया जलाना है
आलस को राह दिखाने का
एक दीया जलाना है
अच्छी सोच बनाने का
© डॉ राकेश चक्र
(एमडी,एक्यूप्रेशर एवं योग विशेषज्ञ)
90 बी, शिवपुरी, मुरादाबाद 244001 उ.प्र. मो. 9456201857
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈