प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध
(आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी द्वारा रचित एक ग़ज़ल – “जमाने की हवा से अब…” । हमारे प्रबुद्ध पाठकगण प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी काव्य रचनाओं को प्रत्येक शनिवार आत्मसात कर सकेंगे।)
☆ काव्य धारा #109 ☆ ग़ज़ल – “जमाने की हवा से अब…” ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆
नये युग की धमक है अब धुंधलके से उजाले तक
नया सा दिखता है अब सब बाजारों से शिवाले तक।
पुराने घर, पुराने सब लोग, उनकी पुरानी बातें
बदल गई सारी दुनियां ज्यों सुराही से प्याले तक।
जमाने की हवा से अब अछूता कुछ नहीं दिखता
झलक दिखती नये रिश्तों की पति-पत्नी से साले तक।
चली हैं जो नयी फैशन दिखावों औ’ मुखोटों की,
लगे दिखने हैं अब चेहरे तो गोरे रंग से काले तक।
ली व्यवहारों ने जो करवट बाजारू सारी दुनिया में
किसी को डर नहीं लगता कहीं करते घोटाले तक।
निडर हो स्वार्थ अपने साधना, अब आम प्रचलन है
दिये जाने लगे हैं झूठे मनमाने हवाले तक।
मिलावट हो रही हर माल में भारी धड़ाके से
बाजारों में नही मिलते कहीं असली मसाले तक।
फरक आया है ऐसा सबकी तासीरों में बढ़चढ़कर
नहीं देते है गरमाहट कि अब ऊनी दुशाले तक।
बताने, बोलते, रहने, पहिनने के सलीकों में
नयापन है बहुत खानों में, स्वदों में निवाले तक।
खनक पैसों की इतनी बढ़ गई अब बिक रहा पानी
नहीं तरजीह देते फर्ज को कोई कामवाले तक।
गिरावट आचरण की, हुई तरक्की हुई दिखावट की
’विदग्ध’ मुश्किल से मिलते है, कोई सिद्धान्त वाले अब।
© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
ए २३३ , ओल्ड मीनाल रेजीडेंसी भोपाल ४६२०२३
मो. 9425484452
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈