डॉ कुंदन सिंह परिहार

(वरिष्ठतम साहित्यकार आदरणीय  डॉ  कुन्दन सिंह परिहार जी  का साहित्य विशेषकर व्यंग्य  एवं  लघुकथाएं  ई-अभिव्यक्ति  के माध्यम से काफी  पढ़ी  एवं  सराही जाती रही हैं।   हम  प्रति रविवार  उनके साप्ताहिक स्तम्भ – “परिहार जी का साहित्यिक संसार” शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुंचाते  रहते हैं।  डॉ कुंदन सिंह परिहार जी  की रचनाओं के पात्र  हमें हमारे आसपास ही दिख जाते हैं। कुछ पात्र तो अक्सर हमारे आसपास या गली मोहल्ले में ही नज़र आ जाते हैं।  उन पात्रों की वाक्पटुता और उनके हावभाव को डॉ परिहार जी उन्हीं की बोलचाल  की भाषा का प्रयोग करते हुए अपना साहित्यिक संसार रच डालते हैं।आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय  कहानी ‘धंधा ’। इस अतिसुन्दर रचना के लिए डॉ परिहार जी की लेखनी को सादर नमन।)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – परिहार जी का साहित्यिक संसार  # 185 ☆

☆ कहानी ☆ धंधा

(लेखक के कथा-संग्रह ‘जादू-टोना’ से) 

पम्मी की व्यस्तता का अंत नहीं है। पंद्रह बीस दिन दूकान का फर्नीचर और काउंटर बनने में लगे, अब वस्त्रों को ढंग से सजाना है ताकि वे दूर से ही लोगों का ध्यान खींचें। एक सीधा-सादा दर्जी मिल गया है जो दिन भर बुटीक में बैठेगा। अच्छे ‘प्रॉफिट’ के लिए कर्मचारी का सीधा-सादा और निष्ठावान होना ज़रूरी है। कर्मचारी रोज़ कोई न कोई फरमाइश लेकर खड़े रहें तो फिर मालिक को मुनाफा कहाँ से होगा?

बुटीक के दरवाज़े के ऊपर एक शानदार बोर्ड लग गया है जिसे देखकर हर बार पम्मी मगन हो जाती है। उसे पक्का भरोसा है कि साल दो साल में बुटीक बढ़िया आमदनी देने लगेगा। जो भी परिचित महिला मिलती है उससे पूछती है— ‘जब हम मेनत करेंगे तो मुनाफा क्यूँ नईं होगा?’ और हर बार जवाब मिलता है, ‘क्यूँ नईं होगा? जरूर होगा।’ लेकिन पूछते पूछते मम्मी का मन नहीं भरता।

पाँच दिन बाद बुटीक का उद्घाटन है। एक स्थानीय मंत्री से फीता काटने के लिए स्वीकृति मिल गयी है। पहले राज़ी नहीं हो रहे थे, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं से दबाव डलवाया तो मान गये। अब पम्मी फूली नहीं समा रही है कि उसके बुटीक का उद्घाटन मंत्री जी के कर-कमलों से होगा।
पम्मी की सास सवेरे से कपड़ों में कीमत का ‘टैग’ लगाने में लगी थीं और पम्मी सामने लिस्ट रखकर कार्डों पर आमंत्रितों के नाम लिखने की माथापच्ची कर रही थी। निमंत्रण-पत्रों में उन घरों को तवज्जो दी जा रही थी जिनमें फ़ेमिली थोड़ा फैशनेबल थी और युवतियों की संख्या ज़्यादा थी। जेब में पैसा होना चाहिए और सर पर फैशन का भूत सवार होना चाहिए। ‘ओल्ड-फैशंड’ को बुलाने से क्या फायदा? बिना कुछ खरीदे घंटों बिटर-बिटर ताकेंगीं और फिर वापस लौट कर मीन-मेख निकालेंगीं।

नाम लिखते लिखते पम्मी ने अचानक माथे पर हाथ मारा और ‘हाय रब्बा, मेरे से बड़ी गलती हो गयी’  कह कर लंबी साँस छोड़ी। सास ने परेशान होकर उसकी तरफ देखा,पूछा, ‘क्या हुआ,पुत्तर? कौन सी गलती हो गयी?’

पम्मी हाथ का काम रोक कर बोली, ‘गलती ये हो गयी, माँजी, कि मैंने मिसेज़ सिंह से झगड़ा कर लिया।’

माँजी ने पूछा, ‘कब कर लिया?’

पम्मी बोली, ‘अभी पिछले महीने।’

माँजी ने पूछा, ‘क्यूँ कर लिया झगड़ा?’

पम्मी बोली, ‘उसके कुत्ते की वजह से हुआ। वो सवेरे कुत्ते को घुमाने ले जाती है। मैं उस दिन सैर को निकली थी। उसके बगल से गुज़री तो कुत्ता एकदम मेरे ऊपर भूँक पड़ा। मैं घबरा गयी। मैंने गुस्से में कह दिया कि कुत्ता रखने का शौक है तो उस को कंट्रोल करना सीखो। वो कहने लगी कि मैं फालतू गुस्सा दिखा रही हूँ, कुत्ते ने काटा तो नहीं है। मैंने कहा तुझे मैनर्स नहीं हैं, उसने भी कहा मुझे मैनर्स नहीं हैं। फिर शटप शटप कर हम लोग अपने अपने घर आ गये।’

सास जी बोलीं, ‘तो इसमें क्या गलत हो गया? ठीक ही तो कहा तूने। आगे कुत्ते को कंट्रोल में रखेगी।’

पम्मी फिर माथा ठोक कर बोली, ‘अरे माँजी, सिंह लोगों के तीन रिश्तेदार तो इसी कॉलोनी में हैं। दो घर बगल में विजय नगर में हैं। एक रिश्तेदार स्नेह नगर में है। वो नाराज़ रही तो उसका कोई रिश्तेदार मेरे बुटीक में नहीं आएगा। कॉलोनी के दूसरे लोगों को भड़काएगी वो अलग।’

माँजी पैर फैला कर बोलीं, ‘मरने दे। नहीं आते हैं तो न आयें। तू क्यों दुबली होती है?’

पम्मी गाल पर हाथ रख कर बोली, ‘आप तो कुछ समझतीं नहीं, माँजी। उनके छः घरों में कम से कम बीस पचीस लेडीज़ होंगीं। अगर सब मुझसे रूठ कर बैठ गयीं तो मेरा तो कितना नुकसान हो जाएगा। सब आ जाएँ तो मेरे तो सॉलिड कस्टमर हो जाएँगे।’

माँजी ने सहमति में सिर हिलाया, कहा, ‘बात तो ठीक है, पुत्तर। तूने गलती कर दी। कुत्ते के पीछे क्या लड़ना!’

पम्मी थोड़ी देर चिबुक पर हथेली रखकर चिंतामग्न रही, फिर बोली, ‘अब इस मामले को आप ही ठीक कर सकती हैं, माँजी।’

माँजी ने पूछा, ‘मैं क्या कर सकती हूँ भला?’

पम्मी बोली, ‘आप कल सवेरे कार्ड लेकर उनके घर चली जाओ। आप स्यानी हो, आपके जाने का असर पड़ेगा। आप बोलना कि जरूर आएँ। कोई गलती हो गयी हो तो मन में न रखें।’

माँजी बोलीं, ‘तू कहती है तो चली जाऊँगी।’

पम्मी बोली, ‘आप उनको कार्ड दे आओ। उनके रिश्तेदारों को मैं दे आऊँगी।’

दूसरे दिन माँजी मिसेज़ सिंह का कार्ड लेकर गयीं। उनके घुटनों में दर्द होता था, इसलिए दोनों तरफ झूलती हुई, धीरे-धीरे चलती हुई गयीं।

मिसेज़ सिंह ने उन्हें बैठाया, हाल-चाल पूछे। माँजी कार्ड देकर बोलीं, ‘पम्मी के बुटीक का पंद्रह को उद्घाटन है पुत्तर। जरूर आना।’

मिसेज़ सिंह ने कहा, ‘ज़रूर आऊँगी, माँजी।’

माँजी बोलीं, ‘नईं पुत्तर! पम्मी बता रही थी कि उसने आपसे कुछ बातचीत कर ली थी। नादान है। बहुत पछता रही थी। कहने लगी मैं क्या मुँह लेकर जाऊँ, माँजी। आप चली जाओ, कहना मेरी बात को दिल से निकाल दें और उद्घाटन में जरूर आएँ। वैसे आपकी बहुत तारीफ करती है। कहती है मिसेज़ सिंह बहुत नेकदिल हैं।’

मिसेज़ सिंह ने आश्वस्त किया, ‘कोई झगड़ा नहीं है, माँजी। मैं ज़रूर आऊँगी।’

माँजी चलने के लिए उठीं, दरवाजे़ पर पलट कर बोलीं, ‘पुत्तर, मेरे से वादा किया है तो तोड़ना मत, नईं तो मुझे बहुत दुख होगा।’

मिसेज़ सिंह हँस कर बोलीं, ‘आप भरोसा रखिए माँजी। मैं पक्का आऊँगी।’

माँजी खुश खुश घर लौट गयीं। पम्मी को बताया तो उसने राहत की साँस ली।

उद्घाटन वाले दिन बुटीक के सामने शामियाना लगाकर सौ कुर्सियाँ लगा दी गयीं। मंत्री जी ने फीता काटकर पम्मी जी को ढेर सारी बधाइयाँ दीं और अपने भाषण में कहा कि शहर की सब स्त्रियाँ पम्मी जी की तरह आगे आने लगें तो शहर की तरक्की में देर नहीं लगेगी। फिर सब की फरमाइश पर खूब सारे फोटो खिंचवा कर वे दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने चले गये।

फिर अतिथियों ने बुटीक को देखना और औपचारिक खरीदारी करना शुरू किया। पम्मी को सबसे बधाइयाँ मिल रही थीं। लेकिन पम्मी की नज़र बार-बार मिसेज़ सिंह को ढूँढ़ती थी जो अभी तक दिखायी नहीं पड़ी थीं। अचानक उसे मिसेज़ सिंह महिलाओं के जत्थे के साथ आती दिखायी पड़ीं और उसकी बाँछें खिल गयीं। आगे बढ़कर उसने उन्हें गले से लगा लिया, बोली, ‘आप आयीं तो कित्ती खुशी हुई। मुझे तो डर लग रहा था कि शायद आप नहीं आएंँगीं।’

मिसेज़ सिंह बोली, ‘क्यों नहीं आती? मैंने माँजी से कहा था कि ज़रूर आऊँगी।’

पम्मी बोली, ‘वो उस दिन मैं आपको उल्टा-सीधा बोल गयी थी, इसलिए मुझे डर लग रहा था। मैंने छोटी सी बात को इतना बड़ा बना दिया। आपका कुत्ता तो बहुत प्यारा है। दरअसल मैं बहुत शॉर्ट टेंपर्ड हो गयी हूँ। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाती हूँ, फिर बाद में पछताती हूँँ कि कैसी बेवकूफी कर दी। आपने उस दिन की बात को भुला दिया न ?’

मिसेज़ सिंह उसकी बाँह पकड़ कर हँस कर बोलीं, ‘ओहो! मैंने तो उस बात को कब का भुला दिया। आप खामखाँ परेशान हो रही हैं। चलिये, आपका बुटीक देखते हैं।। बड़ा शानदार बनाया है। मुझे बेटी के लिए दो-तीन सूट खरीदना है।’

पम्मी उनकी बाँह थामकर उन्हें अन्दर ले गयी। बाकी मेहमान मिसेज़ सिंह को मिल रहे इस ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ को देखकर हैरान थे, लेकिन पम्मी यह सोच सोच कर खुश थी कि उसने धंधे के कुछ जरूरी गुर सीख लिये हैं।

 © डॉ कुंदन सिंह परिहार

जबलपुर, मध्य प्रदेश

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_printPrint
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments