श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”
(सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश” जी का हिन्दी बाल -साहित्य एवं हिन्दी साहित्य की अन्य विधाओं में विशिष्ट योगदान हैं। साप्ताहिक स्तम्भ “श्री ओमप्रकाश जी का साहित्य” के अंतर्गत उनकी मानवीय दृष्टिकोण से परिपूर्ण लघुकथाएं आप प्रत्येक गुरुवार को पढ़ सकते हैं। आज प्रस्तुत है बाल साहित्य – “बाल कहानी – जूते चप्पल की लड़ाई”)
☆ साप्ताहिक स्तम्भ – श्री ओमप्रकाश जी का साहित्य # 142 ☆
☆ “बाल कहानी – जूते चप्पल की लड़ाई” ☆ श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ ☆
पुराने समय की बात है। एक ही कोठरी में एक जूता और एक चप्पल रहती थी। जूता चमड़े का बना था और उसकी एड़ी ऊँची थी, जबकि चप्पल कपड़े की बनी थी और उसका तलवा चपटा था।
जूता को अपने आप पर बहुत गर्व था। उसने सोचा कि इस चप्पल से कहीं अधिक उपयोगी है।
“मैं चमड़े से बना हूँ,” जूता ने कहा।
“मैं मजबूत और टिकाऊ हूं। मुझे किसी भी मौसम में पहना जा सकता है। मैं औपचारिक अवसरों के लिए बिल्कुल सही हूं।”
चप्पल प्रभावित नहीं हुई।
“आप मजबूत और टिकाऊ हो सकते हैं,” चप्पल ने कहा। “लेकिन मैं अधिक सहज हूं। मैं अधिक व्यावहारिक भी हूं। मुझे समुद्र तट से लेकर किराने की दुकान तक कहीं भी पहना जा सकता है। मैं हर रोज पहनने के लिए एकदम सही हूं।”
दोनों में कई दिनों तक इस पर बहस होती रही। अंत में, उन्होंने यह देखने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया कि कौन अधिक उपयोगी है।
अगले दिन जूता-चप्पल खरीददारी के लिए निकले। जूता एक रेस्तरां में गया था, जहां हर किसी ने उसकी प्रशंसा की। वाह बहुत खूबसूरत है। चप्पल समुद्र तट पर गई। वह आरामदायक और सुंदर थी। सभी ने कहा कि चप्पल अच्छी व आरामदायक है।
घूमते-घमते जूता और चप्पल दोनों थक गए। वे एक बेंच पर बैठ गए और एक दूसरे को देखने लगे।
“तुम्हें पता है,” जूता ने कहा, “आप सही कह रही थी कि आप अधिक आरामदायक और सुंदर हो। मुझे यकीन है कि मैं समुद्र तट पर पहन कर नहीं जा सकता हूं। लेकिन मैं देख सकता हूं कि आप बहुत खूबसूरत हो।”
“धन्यवाद,” चप्पल ने कहा, “लेकिन आप इतने बुरे नहीं हो। आप निश्चित रूप से मुझसे ज्यादा स्टाइलिश हो। मुझे लगता है कि हम दोनों की अपनीअपनी क्षमता और ताकत है।”
जूता और चप्पल एक दूसरे को देखकर मुस्कराए। वे दोनों अपने-अपने तरीके से उपयोगी थे, और दोनों को उनके व्यक्तिगत गुणों के लिए सराहा जा सकता हैँ।
© ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”
03-02-2023
पोस्ट ऑफिस के पास, रतनगढ़-४५८२२६ (नीमच) म प्र
मोबाइल – 9424079675
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈