श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव
(संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध एवं अग्रज साहित्यकार श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव जी के गीत, नवगीत एवं अनुगीत अपनी मौलिकता के लिए सुप्रसिद्ध हैं। आप प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक स्तम्भ “जय प्रकाश के नवगीत ” के अंतर्गत नवगीत आत्मसात कर सकते हैं। आज प्रस्तुत है आपका एक भावप्रवण एवं विचारणीय नवगीत “खींच कर लकीर…”।)
जय प्रकाश के नवगीत # 13 ☆ खींच कर लकीर… ☆ श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव ☆
पानी पर
खींचकर लकीर
भरते हैं सागर का दम।
अंगद का पाँव जमा
चाट लोकतंत्र
आँखों में धूल झोंक
भोग राजतंत्र
फिर बैठे
बन गए अमीर
लौलुपता नहीं हुई कम।
भावों के ऊसर में
शब्दों की फसल
छंद के लिफ़ाफ़े में
रख कोई ग़ज़ल
और कहें
स्वयं को कबीर
पाल रहे मीर का भरम।
तिनकों पर इतराएँ
डकराएँ खूब
अघा गए चर-चरकर
निर्धन की दूब
फैलाएँ
झूठ,बन फकीर
बेचें ईमान और धरम ।
***
© श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव
सम्पर्क : आई.सी. 5, सैनिक सोसायटी शक्ति नगर, जबलपुर, (म.प्र.)
मो.07869193927,
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈