हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ जय प्रकाश पाण्डेय का सार्थक साहित्य # 32 ☆ कविता- ग्राम्य विकास ☆ श्री जय प्रकाश पाण्डेय
श्री जय प्रकाश पाण्डेय
(श्री जयप्रकाश पाण्डेय जी की पहचान भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी के अतिरिक्त एक वरिष्ठ साहित्यकार की है। वे साहित्य की विभिन्न विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं। उनके व्यंग्य रचनाओं पर स्व. हरीशंकर परसाईं जी के साहित्य का असर देखने को मिलता है। परसाईं जी का सानिध्य उनके जीवन के अविस्मरणीय अनमोल क्षणों में से हैं, जिन्हें उन्होने अपने हृदय एवं साहित्य में सँजो रखा है । प्रस्तुत है साप्ताहिक स्तम्भ की अगली कड़ी में उनका एक बुंदेलखंडी कविता “ग्राम्य विकास”। आप प्रत्येक सोमवार उनके साहित्य की विभिन्न विधाओं की रचना पढ़ सकेंगे।) \
☆ जय प्रकाश पाण्डेय का सार्थक साहित्य # 32 ☆
☆ कविता- ग्राम्य विकास ☆
सड़क बनी है
बीस बरस से
मोटर कबहुं
नहीं आई ।
गांव के गेवड़े
खुदी नहरिया
बिन पानी शरमाई।
टपकत रहो
मदरसा कबसें
धूल धूसरित
भई पढ़ाई ।
कोस कोस से
पियत को पानी
और ऊपर से
खड़ी चढ़ाई ।
बिजली लगत
रही बरसों से
पे अब लों
तक लग पाई ।
जे गरीब की
गीली कथरी
हो गई है
अब फटी रजाई।
© जय प्रकाश पाण्डेय