सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ’
(संस्कारधानी जबलपुर की सुप्रसिद्ध साहित्यकार सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ ‘जी सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डिविजनल विजिलेंस कमेटी जबलपुर की पूर्व चेअर पर्सन हैं। आपकी प्रकाशित पुस्तकों में पंचतंत्र में नारी, पंख पसारे पंछी, निहिरा (गीत संग्रह) एहसास के मोती, ख़याल -ए-मीना (ग़ज़ल संग्रह), मीना के सवैया (सवैया संग्रह) नैनिका (कुण्डलिया संग्रह) हैं। आप कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित हैं। आप प्रत्येक शुक्रवार सुश्री मीना भट्ट सिद्धार्थ जी की अप्रतिम रचनाओं को उनके साप्ताहिक स्तम्भ – रचना संसार के अंतर्गत आत्मसात कर सकेंगे। आज इस कड़ी में प्रस्तुत है आपकी एक अप्रतिम रचना – नवगीत – गुलमोहर के पेड़ो में अब…।
रचना संसार # 9 – नवगीत – गुलमोहर के पेड़ो में अब… ☆ सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ’
☆
कुमुदिनियों के गजरे सूखे,
वसंत की अगवानी में।
रोम-रोम छलनी भँवरे का,
माली की मनमानी में।।
*
परिवर्तन आया जीवन में
फूल गुलाबों के चुभते।
गुलमोहर के पेड़ो में अब,
बस काँटे निशदिन उगते।।
गयीं रौनकें हैं उपवन की
सुगंध न रातरानी में।
*
बोली लगती सच्चाई की,
मिथ्या सजी दुकानों में।
प्रतिपक्षी आश्वासन देते,
नारों भरे विमानों में।।
दाग लगा अपनी निष्ठा को,
पोंछें चूनर धानी में।
*
लाक्षागृह का जाल बुन रही,
बैठी कौरव की टोली।
विष का घूँट पी रहे पाँडव,
खाकर रिश्तों की गोली।।
जमघट अधर्मियों का लगता,
आग लगाते पानी में।
*
पाँच सितारा होटल में तो,
भाग्य गरीबों का सोता।
नित्य करों के नये बोझ से,
व्यापारी बैठा रोता।।
चोट बजट घाटे का देता,
अपनी ही नादानी में।
☆
© सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ’
(सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश)
संपर्क –1308 कृष्णा हाइट्स, ग्वारीघाट रोड़, जबलपुर (म:प्र:) पिन – 482008 मो नं – 9424669722, वाट्सएप – 7974160268
ई मेल नं- [email protected], [email protected]
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकश पाण्डेय ≈