श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”
संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध एवं सजग अग्रज साहित्यकार श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज” जी के साप्ताहिक स्तम्भ “मनोज साहित्य ” में आज प्रस्तुत है आपकी भावप्रवण कविता “बूढ़ी आजी माँ और मैं”। आप प्रत्येक मंगलवार को आपकी भावप्रवण रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे।
मनोज साहित्य # 138 – बूढ़ी आजी माँ और मैं ☆
☆
मैं
टकटकी लगाए
देख रहा हॅूं ,
उन हाथों को
जो कर्मठता के
प्रतीक थे ।
माटी के लौंदो में
सने वे हाथ
अपने व अपने-
जिगर के टुकड़ों के लिए
घरौंदा बनाने
कितने उतावले थे ।
संग्रह की प्रवृत्ति ने
उन्हें कहीं का न छोड़ा था ,
तन तार-तार कर दिया था –
और सम्पूर्ण जीवन
लगा दिया था, दाँव पर ।
तब कहीं जा कर
एक घर बना था ।
ऐसा घर, जहाँ पूरा
कुनबा का कुनबा
रह रहा था-बड़े ठाट से,
बड़े आराम से ।
आज वही हाथ
झुर्रियों से भऱे थे –
और काँप रहे थे ,
किसी सहारे की आस में ।
इस कोने से उस कोने
घिसट- घिसट कर
लोगों के दिलों में
बैठने भर के लिये
स्थान ढूँढ़ रही थी ।
पर जगह तो
बिल्कुल सिमट कर
रह गयी थी ।
अब तो वह मात्र
पूजा गृह से बुहारे गये
बासे फूलों
और शेष बचे हवन के
कचरे जैसी थी ,
जिसे यूँ ही झाड़ कर
कहीं भी नहीं डालते
क्योंकि ऐसा करने से
लगता है -पाप ।
फिर तो उसे अभी कुछ दिन और
एक कोने में पड़े रहना है ।
जब तक वह ढेर न हो जाये,
ऐसा करने से किसी को भी
पाप नहीं लगेगा ।
और साथ ही सब पुण्य के
भागीदार बनेंगे ।
बस सभी को इंतजार है,
उनकी मृत्यु और उनसे मुक्ति का ।
जीवन का यह अंतिम सत्य
इसी तरह बार-बार दुहराया जाता है ।
इसीलिए कभी -कभी
मुझे अपना शरीर भी
झुर्रियों के आवरण से ढॅंका,
कमानी सा झुका,
खाँसता खखारता-
और हड्डियों के ढाँचे सा
किसी डॉक्टर की डिस्पेंसरी में टंगा
कैडलॉक सा नजर आता है।
बूढ़ी आजी के
काँपते तन के समान
स्वयं को पाता हूँ ।
और लगता है- मैं भी
उस कचरे के समान पड़ा हूँ ,
एक किनारे
ढेर होने के लिए ।
कोई आए और मुझे भी
विसर्जित कर आए ।
शायद इसी को
प्रत्येक के जीवन की
नियति कहते हैं ।
या कृतघ्नता की
पराकाष्ठा ।
☆
© मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”
संपर्क – 58 आशीष दीप, उत्तर मिलोनीगंज जबलपुर (मध्य प्रदेश)- 482002
मो 94258 62550
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈