प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
(आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी द्वारा रचित – “कविता – परीक्षाओं से डर मत मन…” । हमारे प्रबुद्ध पाठकगण प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी काव्य रचनाओं को प्रत्येक शनिवार आत्मसात कर सकेंगे.।)
☆ काव्य धारा # 220 ☆
☆ शिक्षाप्रद बाल गीत – परीक्षाओं से डर मत मन… ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆
☆
धरा को जब तपा दिनभर प्रखर रवि झुलस देता है
तभी चंदा की शीतल चाँदनी की रात होती है।
क्षितिज तब जब कभी नभ को सघन घन घेर लेते
हैं कड़कती बिजलियाँ, तब ही सुखद बरसात होती है।
*
डुबा चुकता है जब बस्ती उतरता बाढ़ का पानी
हमेशा धैर्य से ही सब दुखों की मात होती है।
निराशा के अँधेरों में कोई जब डूब जाता है
अचानक द्वार पै कोई खुशी बात होती है ॥
*
परीक्षाओं से डर मत मन ये तो हिम्मत बढ़ाती है
सही जीवन की इनके बाद ही शुरुआत होती है।
नहीं होता किसी के साथ जब कोई अँधेरे में तो
तब हरदम अंजाने उसके हिम्मत साथ होती है॥
☆
© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
ए २३३ , ओल्ड मीनाल रेजीडेंसी भोपाल ४६२०२३
मो. 9425484452
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈