डॉ निधि जैन
( डॉ निधि जैन जी भारती विद्यापीठ,अभियांत्रिकी महाविद्यालय, पुणे में सहायक प्रोफेसर हैं। आपने शिक्षण को अपना व्यवसाय चुना किन्तु, एक साहित्यकार बनना एक स्वप्न था। आपकी प्रथम पुस्तक कुछ लम्हे आपकी इसी अभिरुचि की एक परिणीति है। आपने हमारे आग्रह पर हिंदी / अंग्रेजी भाषा में साप्ताहिक स्तम्भ – World on the edge / विश्व किनारे पर प्रारम्भ करना स्वीकार किया इसके लिए हार्दिक आभार। स्तम्भ का शीर्षक संभवतः World on the edge सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं लेखक लेस्टर आर ब्राउन की पुस्तक से प्रेरित है। आज विश्व कई मायनों में किनारे पर है, जैसे पर्यावरण, मानवता, प्राकृतिक/ मानवीय त्रासदी आदि। आपका परिवार, व्यवसाय (अभियांत्रिक विज्ञान में शिक्षण) और साहित्य के मध्य संयोजन अनुकरणीय है। आज प्रस्तुत है मातृ दिवस पर आपकी एक भावप्रवण विशेष कविता “मायका”।)
☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ World on the edge / विश्व किनारे पर # 7 ☆
☆ मायका ☆
मैं फूल तुम्हारे आँगन की, महक सजाए रखना,
जाती हूँ ससुराल, मेरी याद सीने से लगाये रखना।
नहीं चाहिए भईया, पैसों का कुछ हिस्सा,
नहीं चाहिए पापा, दान दहेज़ कुछ ऐसा,
नहीं चाहिए माँ, ये साड़ी गहने तुम जैसा,
नहीं चाहिए सखी सहेली, खेल खिलोनों का बड़ा सा बक्सा,
मैं फूल तुम्हारे आँगन की, महक सजाए रखना,
जाती हूँ ससुराल, मेरी याद सीने से लगाये रखना।
माँ जब दूर हुई तुमसे, यादों का बक्सा खोला था,
आँसू झर-झर निकले थे, जबकि नया किसी ने कुछ बोला था,
पापा की प्यारी थी, उनके घर में राजकुमारी थी,
भईया साथ खेली थी, उनकी सखी सहेली थी,
ससुराल में मौन यूँ ही खड़ी थी, किसी से कुछ नहीं बोली थी,
मैं फूल तुम्हारे आँगन की, महक सजाए रखना,
जाती हूँ ससुराल, मेरी याद सीने से लगाये रखना।
पराई क्यों हूँ, सवाल गूँज रहा था,
हर लम्हा मायके का, अपने आप में समेट रहा था,
याद आते हैं वो दिन, जब कच्ची, पक्की, जली रोटी बेली थी,
खूब चिढ़ाया भईया ने, उनके साथ नया बोली थी,
पापा मंद-मंद मुस्कुराये थे, चूमी मेरी हथेली थी,
माँ की डांट भी अलबेली थी,
मैं फूल तुम्हारे आँगन की, महक सजाए रखना,
जाती हूँ ससुराल, मेरी याद सीने से लगाये रखना।
© डॉ निधि जैन, पुणे