श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”
(सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश” जी का हिन्दी बाल -साहित्य एवं हिन्दी साहित्य की अन्य विधाओं में विशिष्ट योगदान हैं। साप्ताहिक स्तम्भ “श्री ओमप्रकाश जी की लघुकथाएं ” के अंतर्गत उनकी मानवीय दृष्टिकोण से परिपूर्ण लघुकथाएं आप प्रत्येक गुरुवार को पढ़ सकते हैं। आज प्रस्तुत है उनकी एक विचारणीय लघुकथा “जालसाज”। )
☆ साप्ताहिक स्तम्भ – श्री ओमप्रकाश जी की लघुकथाएं # 57 ☆
☆ लघुकथा – जालसाज ☆
“आप को अध्यक्ष महोदय ने फोन किया था कि मेरी बेटी का चिकित्सा में प्रवेश हो जाना चाहिए. आप ने पूरी गारंटी ली और हम ने आप के कहे अनुसार काम किया. पूरा पैसा भी दिया. मगर आप ने मेरा काम नहीं किया ?” लड़की का पिता अपनी बेटी के चिकित्सा महाविद्यालय में चयन न होने पर नाराज था.
“वह तो अच्छा हुआ मुझे सदबुद्धि आ गई और मैं सरकारी गवाह बन गया, वरना तुम, तुम्हारी लड़की और अध्यक्ष महोदय भी मेरे साथ जेल में होते या फिर मेरा भी रामनाम सत्य हो गया होता.”
© ओमप्रकाश क्षत्रिय “प्रकाश”
१७/०७/२०१५