हिन्दी साहित्य ☆ कविता ☆ अच्छे लोग ☆ श्री प्रयास जोशी
श्री प्रयास जोशी
(श्री प्रयास जोशी जी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल से सेवानिवृत्त हैं। आपको वरिष्ठ साहित्यकार के अतिरिक्त भेल हिंदी साहित्य परिषद्, भोपाल के संस्थापक सदस्य के रूप में जाना जाता है।
☆ कविता – अच्छे लोग ☆
हम,
अच्छे लोग हैं
और अच्छे लोगों की पहचान
हम से बड़ी और स्पष्ट
किसी और की,
हो नहीं सकती
क्योंकि हम,अच्छे लोग
किसी भी बुरे काम का
कहीं कोई विरोध नहीं करते
और अच्छे काम की भी
कहीं कोई सराहना नहीं करते।
इसलिये इस समय की
हम से बड़ी और स्पष्ट पहचान
कहीं भी ढूँढे नहीं मिलती…
पेंडुलम की तरह
दोनों तरफ मुंडी घुमाना
हर किसी को आसान नहीं
यह हमारे जैसे अच्छे
लोगों के ही वश की बात है…
क्योंकि समय के
हर गलत काम को/टुकुर-टुकुर
देखते रहने का अदभुत
साहस और कला कौशल
हम में ही पाया जाता है।
इसलिये अच्छे लोगो का
अच्छा उदाहरण/सिर्फ
अच्छे और गुनी लोगों में ही
सुरक्षित है/और इसीलिये
यह अच्छे लोग
हर कहीं नहीं पाये जाते
या तो
यह म्यूजियम में पाये जाते हैं
या फिर अपनी
रजाइयों में।
© श्री प्रयास जोशी
भोपाल, मध्य प्रदेश