हिन्दी साहित्य – ☆ साप्ताहिक स्तम्भ – इंद्रधनुष # 11 ☆ एक आस-विश्वास तुम्हीं हो ☆ – श्री संतोष नेमा “संतोष”
श्री संतोष नेमा “संतोष”
(आदरणीय श्री संतोष नेमा जी कवितायें, व्यंग्य, गजल, दोहे, मुक्तक आदि विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं. धार्मिक एवं सामाजिक संस्कार आपको विरासत में मिले हैं. आपके पिताजी स्वर्गीय देवी चरण नेमा जी ने कई भजन और आरतियाँ लिखीं थीं, जिनका प्रकाशन भी हुआ है. 1982 से आप डाक विभाग में कार्यरत हैं. आपकी रचनाएँ राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रहती हैं। आप कई सम्मानों / पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत हैं. “साप्ताहिक स्तम्भ – इंद्रधनुष” की अगली कड़ी में प्रस्तुत है उनके भावप्रवण दोहे “एक आस-विश्वास तुम्हीं हो”. आप श्री संतोष नेमा जी की रचनाएँ प्रत्येक शुक्रवार पढ़ सकेंगे . )
☆ साहित्यिक स्तम्भ – इंद्रधनुष # 11 ☆
☆ एक आस-विश्वास तुम्हीं हो ☆
राधा नाम परम् सुखदाई
राधे-राधे भजो लगन से, तुरत सुनें यदुराई
श्याम प्रिया वृषभानु दुलारी, राधा मन चितलाई।
राधा बिन हैं कृष्ण अधूरे, राधे चित हरषाई
मुरली राधा नाम उचारे, ऐसी तान सुनाई
मन मोहन के मन को हरती, राधा की रसिकाई
जपता मन “संतोष” रैन-दिन, राधा कृष्ण कन्हाई
केशव तुम बिन और न कोई
एक आस-विश्वास तुम्हीं हो, तुम ही हो सब कोई
हर संकट से हमें उबारो, बिपदा जो भी होई
करते हैं प्रभु कृपा-अनुग्रह, परम् हितैषी सोई
नित्य श्याम, राधा गुण गाते, राधा प्रभु बिन रोई
ऐसी पावन प्रीति न जग में, जिसने आँख भिगोई
श्याम-शरण “संतोष” निरंतर,चिंतन प्रीति बिलोई।
© संतोष नेमा “संतोष”
आलोकनगर, जबलपुर (म. प्र.)
मोबा 9300101799