मानवीय एवं राष्ट्रीय हित में रचित रचना

डॉ कुंवर प्रेमिल

(डॉ कुंवर प्रेमिल जी  जी को  विगत 50 वर्षों  से लघुकथा, कहानी, व्यंग्य में लगातार लेखन का अनुभव हैं। अब तक दस पुस्तकें प्रकाशित। 2009 से प्रतिनिधि लघुकथाएं (वार्षिक) का सम्पादन एवं ककुभ पत्रिका का प्रकाशन और सम्पादन। वरिष्ठतम नागरिकों ने उम्र के इस पड़ाव पर आने तक कई महामारियों से स्वयं की पीढ़ी  एवं आने वाली पीढ़ियों को बचाकर वर्तमान तक का लम्बा सफर तय किया है। आज प्रस्तुत है उनका संस्मरणात्मक आलेख  “पूरा हिन्दुस्तान जगमगाया ” जिसमें  उनके व्यक्तिगत विचार उनकी मनोभावनाओं के रूप में प्रदर्शित हो रहे हैं। यह आलेख समस्त देशवासियों की किसी भी आपदा के विरुद्ध  राष्ट्रीय एकता एवं  उनकी मनोभावनाओं को प्रकट करता है जो प्रधानमन्त्री जी के आह्वान पर एकजुट होकर खड़े हो गए थे। )

☆ संस्मरणात्मक आलेख  – पूरा हिन्दुस्तान जगमगाया   ☆  

श्रीराम जी जब लंका दहन कर लौटे तब पूरा अयोध्या जगमग जगमग कर रहा था. दीपोत्सव था वह. अयोध्या के अस्तित्व का सवाल था वह.

अभी अभी पांच अपरैल को पूरा हिन्दुस्तान जगमग जगमग हुआ था. महादीपोत्सव था यह. हमारे देश के अस्तित्व का सवाल था यह भी.

कोरोना अपने दहशत के भयंकर दाईने डैने फैलाकर  हमें डरा रहा था. विदेशों में इटली, जापान, अमेरिका, के इरादों को कुचलता हुआ आगे बढकर वह भारत में  भी  अपने भयंकर डैने फैलाना चाहता था.

कोरोना भूल गया था कि यहाँ सवा करोड़  जनता का राज है. ऐसॆ मौकों पर एकजुट होना इसकी आदत में शुमार है. अजीब दृश्य था. शहर-गावं सब मिलकर  दिये जला रहे थे. इन सांकेतिक दियों के पीछे देशवासी  कितना सुरक्षित महसूस कर रहे थे. यह जानने-समझने कि बात है. जैसे ये दिए, दिए न  होकर रक्षा करने वाले सिपाही हों, उन्हीं सिपाहियों के सम्मान में जो चौबीसों घंटे मानवता के लिए सतत सेवाएँ दे रहे हैं.

देशवासियों ने अपने अति उल्हास में फटाके भी फोड़े. दियों ने जनमानस को विश्ववास दिलाकर कहा – हमारा प्रकाश पुंज है न आप के साथ.

टीवी में से झांककर एक  अनुकरणीय चेहरा बार-बार भरोसा दे रहा था कि हम हैं न  आपके साथ. कही वह चेहरा हमारे दादा परदादा का तो नहीं जो प्रधानमंत्री का चेहरा लेकर आ खड़ा हुआ है. ये चेहरा अपने परिवार के मुखिया का सा क्यों लग रहा है भला?

 

© डॉ कुँवर प्रेमिल
एम आई जी -8, विजय नगर, जबलपुर – 482 002 मोबाइल 9301822782

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments