डॉ. विजय कुमार मल्होत्रा

( ई-अभिव्यक्ति में  डॉ विजय कुमार मल्होत्रा जी का हार्दिक स्वागत है। आप राजभाषा विभाग, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व निदेशक हैं।  आपको हिंदी के विकास और भाषा विज्ञानं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 5 वर्षों तक लगातार माइक्रोसॉफ़्ट का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार MVP (Microsoft Valuable Professional) प्राप्त हुआ है। 

भारतीय रेल मंत्रालय में राजभाषा निदेशक के रूप में  आपने भारतीय रेल के दैनंदिन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के दायित्व को बखूबी निभाया।  इस दायित्व के कारण आपको यह अवसर मिला कि आप देश-भर में विभिन्न स्तरों पर हिंदी को कार्यान्वित करने के लिए नए-नए उपायों की खोज करे।

अध्यापन, अनुवाद एवं सलाहकार की भूमिका का निर्वाह करते हुए आपने पाया कि हमारे राष्ट्र को जितनी हिंदी की आवश्यकता है उतनी ही आवश्यकता हमें हमारे साहित्य, संस्कृति, अनुसंधान एवं तकनीकी ज्ञान को विश्व से साझा करने के लिए अंग्रेजी की है। इस सन्दर्भ में मैं आपके यू के की शैक्षणिक यात्रा के दौरान आपके ईमेल के अंश को साभार उद्धृत करना चाहूंगा जो आपने सी डेक के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस विभाग के सलाहकार कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी को भेजा था- “कल ही हमने गुरुदेव रबींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए सूचित किया था कि गुरुदेव टैगोर की अमर कृति गीतांजलि की रचना मूलतः बंगला में की गई थी, लेकिन गुरुदेव ने स्वयं 1912 में इंग्लैंड की यात्रा से पहले इसकी कुछ कविताओं का अंग्रेज़ी में अनुवाद कर लिया था. अंग्रेज़ी में उपलब्ध सामग्री के कारण ही गीतांजलि पश्चिम में बेहद लोकप्रिय हो गई थी और 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले टैगोर पहले गैर-यूरोपीय लेखक बन गए थे.”  कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी के ही शब्दों में -” डॉ विजय कुमार मल्होत्रा जी अपने आप में ही एक व्यक्ति की सेना है।”

आपकी जीवन यात्रा ही हमारी प्रेरणा है और हम आशा करते हैं कि हमें समय-समय पर आपसे मार्गदर्शन एवं परामर्श मिलता रहेगा।

? राजभाषा दिवस के अवसर पर हिंदी के विकास और भाषा विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनंदन एवं सादर नमन ?

☆ राजभाषा दिवस विशेष – हिंदी भाषाविद डॉ विजय कुमार मल्होत्रा ☆ 

जन्मतिथि: 28 अगस्त, 1946

कार्यानुभव:

  • 2009- 2014 सीडैक, पुणे में भाषा सलाहकार (हिंदी)
  • 2002-2009 माइक्रोसॉफ्‍ट इंडिया में भाषा सलाहकार (हिंदी)
  • 1978-2002 निदेशक (राजभाषा), रेल मंत्रालय, भारत सरकार
  • 1970-1978 भारतीय रिज़र्व बैंक और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, मुंबई में हिंदी अधिकारी

शैक्षणिक योग्यता :

  • 1996 गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार से कंप्यूटर-साधित अंग्रेज़ी-हिंदी अनुवाद पर डॉक्टरेट
  • 1988 उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  • 1968 दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में एम.ए.
  • 1966 गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार से हिंदी, संस्कृत और अंग्रेज़ी के  साथ विद्यालंकार (बी.ए.)

यू.के और अमरीका में अध्यापन और शोध-कार्य:

  • 1984 में यॉर्क विश्वविद्यालय,यू.के. में हिंदी अध्यापन
  • 1996 पेन्सिल्वानिया विश्वविद्यालय,अमरीका में हिंदी पार्सर के विकास में सहयोग

लेखन / अनूदित कार्य: 

  • 1979 डॉ. एस. राधाकृष्णन् द्वारा लिखित ‘हमारी विरासत’ और ‘रचनात्मक  जीवन’ का हिंदी अनुवाद
  • 1982 ‘राजभाषा के नये आयाम’
  • 1996 हिंदी में कंप्यूटर के भाषिक आयाम
  • 2015 पं. अजय भाम्बी द्वारा लिखित Planetary Meditation  का हिंदी अनुवाद
  • 2003 से अब तक अमरीका स्थित Centre of Advanced Study of India, पैन्सिल्वेनिया विवि के लिए  विभिन्न विषयों से संबंधित लेखों का हिंदी अनुवाद
  • 2018 अमेरिकन विवि, वाशिंगटन डी.सी. के लिए स्वास्थ्य संबंधी लेखों का हिंदी अनुवाद

पुरस्कार

  • 5 वर्षों तक लगातार माइक्रोसॉफ़्ट का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार MVP (Microsoft Valuable Professional) से सम्मानित।
  • महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट वैज्ञानिक और तकनीकी लेखन के लिए आत्माराम पुरस्कार से सम्मानित.
  • सन् 1984 में, यॉर्क विश्वविद्यालय, यू.के. में एक सिमेस्टर में हिंदी पढ़ाने के लिए इन्हें नफ़ील्ड फ़ैलोशिप मिली। अध्यापन के साथ-साथ इन्हें  हिंदी थिसॉरस का प्रोटोटाइप बनाने के लिए भी कहा गया था।
  • सन् 1996 में, पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने इन्हें हिंदी पार्सर के विकास के लिए अपने NLP ग्रुप को सहयोग करने के लिए निमंत्रित किया गया। विजय कुमार मल्होत्रा के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय था, क्योंकि इन्हें ये निमंत्रण एक ऐसे विश्वविद्यालय से मिला था, जिसने ENIAC नामक विश्व के पहले कंप्यूटर का विकास किया था।

संपर्क –

डॉ विजय कुमार मल्होत्रा 

WW-67-SF, मालिबु टाउन, सोहना रोड, गुरुग्राम- 122018

लैंडलाइनः 01244367079

मोबाइलः +91 9910029919 / 8368068365 / WhatsApp: 9910029918

ईमेल ID: [email protected]

 ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments