प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
निश्चित हो मतदान
(प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी द्वारा रचित “लोकतन्त्र के पर्व – मतदान दिवस” पर रचित प्रत्येक नागरिक को जागरूक करती कविता ‘निश्चित हो मतदान’।)
जो कुछ जनहित कर सके, उसकी कर पहचान
मतदाता को चाहिये, निश्चित हो मतदान ।
अगर है देश प्यारा तो, सुनो मत डालने वालों
सही प्रतिनिधि को चुनने के लिये ही अपना मत डालो।
सही व्यक्ति के गुण समझ, कर पूरी पहचान
मतदाताओ तुम करो, सार्थक निज मतदान।
सोच समझ कर, सही का करके इत्मिनान
भले आदमी के लिये, करो सदा मतदान।
जो अपने कर्तव्य का, रखता पूरा ध्यान
मतदाता को चाहिये, करे उसे मतदान।
लोकतंत्र की व्यवस्था में, है मतदान प्रधान
चुनें उसे जो योग्य हो, समझदार इंसान।
© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
ए १ ,विद्युत मण्डल कालोनी , रामपुर , जबलपुर
मो ७०००३७५७९८