श्री संजय भारद्वाज
(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही गंभीर लेखन। शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )
प्रत्येक बुधवार और रविवार के सिवा प्रतिदिन श्री संजय भारद्वाज जी के विचारणीय आलेख एकात्मता के वैदिक अनुबंध : संदर्भ – उत्सव, मेला और तीर्थयात्रा श्रृंखलाबद्ध देने का मानस है। कृपया आत्मसात कीजिये।
संजय दृष्टि – एकात्मता के वैदिक अनुबंध : संदर्भ- उत्सव, मेला और तीर्थयात्रा भाग – 28
मेलों का महत्व-
मेले परम्पराओं और रीति-रिवाजों का जतन करते हैं। मेले सांस्कृतिक धरोहर का वहन करते हैं। सदियों से चले आ रहे पर अब लगभग समाप्तप्राय अनेक खेल, तमाशा, मेलों में देखने को मिलते हैं। अनेक लोककलाएँ केवल मेलों के दम पर टिकी हैं।
कभी-कभार जिनसे काम पड़ता हो, ऐसे अनेक शिल्पी, प्रशिक्षित कारीगर यहाँ अपनी कारीगरी की प्रदर्शनी करते हैं। लोग उनके सम्पर्क क्रमांक लेते हैं। इस तरह इन सधे हाथों को व्यापार मिलता है, वाणिज्यिक लेन-देन बढ़ता है, समाज की आर्थिक समृद्धि बढ़ती है। साथ ही समाज में हर प्रतिभा को मंच एवं मान्यता मिलते हैं। कहा जा सकता है कि हर मेला समाज के विभिन्न घटकों के बीच सम्बन्धों को अधिक घनिष्ठ करता है।
हर समाज की अपनी कुछ सार्वजनिक मान्यताएँ तथा वर्जनाएँ भी होती हैं। कुछ वर्जनाएँ तो अकारण ही समाज में घर किये बैठी होती हैं। समाज जब साथ आता है, एक-दूसरे से प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग करता है तो व्यवहारिकता की कसौटी पर वर्जनाएँ कसी जाती हैं। फलत: अनेक वर्जनाएँ समाप्त हो जाती हैं। अस्पृश्यता से लेकर भोजन के आदान-प्रदान तक अनेक वर्जनाओं को दुर्बल करने में मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मराठी में एक कहावत है जिसका अर्थ है कि सारे स्वांग हो सकते हैं पर पैसे का स्वांग संभव नहीं होता। हाथ में पैसा होना समाज की रीढ़ होता है। मेले से होनेवाले आर्थिक लाभ से समुदाय को अपनी रोजी-रोटी जुटाने और टिकाने में सहायता मिलती है।
मनुष्य जंगल में रहा या नागरी जीवन में, मनोरंजन उसे दैहिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने का बड़ा कारण रहा है। मेलों के माध्यम से होनेवाला मनोरंजन विशेषकर गाँव और कस्बाई जीवन को नये उत्साह एवं उमंग से भर देता है।
मेला देखने के लिए गाँव से निकला व्यक्ति प्राय: आसपास के इलाके घूम भी लेता है। इससे पर्यटन और वित्तीय विनिमय को विस्तार मिलता है।
सबसे महत्वपूर्ण है मानव की मानवता का बचा रहना। सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक परंपराओं से जुड़ा होना कहीं न कहीं मनुष्य को अमनुष्य होने से बचाए रखता है। मेला मनुष्य और मनुष्यता के बीच सेतु की भूमिका का निर्वाह करता है।
क्रमश: ….
© संजय भारद्वाज
अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार ☆ सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय ☆ संपादक– हम लोग ☆ पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆
संजयउवाच@डाटामेल.भारत
मेला से सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक मान्यताओं को बल मिलता है। बहुत उपयोगी जानकारी से परिपूर्ण आलेख।
मेला सांस्कृतिक धरोहर होता है ,आर्थिक स्रोत होता है
बड़ी पते की बात दृष्टिगोचर होती है कि सारे स्वांग हो सकते हैं पर पैसे का नहीं
मनुष्य की मनुष्यता बचाए रखने का आधार बनते हैं। मेले, मेल–मिलाप मानवीय वेदना- संवेदना का स्पंदन होते हैं ,जीवनोत्साह बढ़ाते हैं ।अनेक कला-प्रदर्शनियाँ जीवन में नवीनता लाती हैं—धार्मिक मेले भक्ति रस सरसाते है…गीत- संगीत की ध्वनि में पूरे वायुमंडल को तरोताज़ा करने की क्षमता होती है इन मेलों में.…अभिवादन ….
एक जमाने में मेला सबको लुभाता था. आज भी सरकारी प्रोत्साहन से बुनकरों, कृषि मेलों में जाना अच्छा लगता हैं. बहुत अच्छा आलेख.🦚