श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’
(प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ जी के साप्ताहिक स्तम्भ – “विवेक साहित्य ” में हम श्री विवेक जी की चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र जी, मुख्यअभियंता सिविल (म प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी , जबलपुर ) से सेवानिवृत्त हैं। तकनीकी पृष्ठभूमि के साथ ही उन्हें साहित्यिक अभिरुचि विरासत में मिली है। आपको वैचारिक व सामाजिक लेखन हेतु अनेक पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।आज प्रस्तुत है आपकी विदेश यात्रा के संस्मरणों पर आधारित एक विचारणीय आलेख – ”न्यू जर्सी से डायरी…”।)
यात्रा संस्मरण ☆ न्यू जर्सी से डायरी… 6 ☆ श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’
किताबें जिंदाबाद
गूगल की त्वरित जानकारियों वाली सुविधा से पुस्तकालयों को लेकर हम सभी प्रायः चिंताएं व्यक्त करते हैं । ऐसे समय में अमेरिका जैसे देश में नए पुस्तकालय प्रारंभ होने की ऐसी सूचनाएं हम जैसे पुस्तक प्रेमियों के प्रसन्न होने का पर्याप्त कारण हैं ।
जो मजा किताब पढ़ने में आता है , वह लेपटॉप पर जानकारियों को निकालने से सर्वथा भिन्न होता है । किताबें सच्ची दोस्त होती हैं , वे चिंतन को दिशा देती हैं , संदर्भ बनती हैं और शाश्वत होती हैं ।
विवेक रंजन श्रीवास्तव, न्यूजर्सी
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈