सुश्री कमला सिंह जीनत
(सुश्री कमला सिंह ज़ीनत जी एक श्रेष्ठ ग़ज़लकार है और आपकी गजलों की कई पुस्तकें आ चुकी हैं। आज प्रस्तुत है एक गजल । सुश्री कमला सिंह ज़ीनत जी और उनकी कलम को इस बेहतरीन अमन के पैगाम के लिए सलाम। )
☆ गजल ☆
इसी सूरत से मैं नफरत के ये शौले बुझाती हूँ
मुहब्बत और ममता से भरी दुनिया बसाती हूँ।
इबादत कर के वो उठता है मुझ पर फूंक देता है
मैं पूजा करके आती हूँ उसे टीका लगाती हूँ।
किसी के मज़हबी रंगों से मुझ को कुछ नहीं लेना
कबूतर शांति के अपनी छत से मैं उड़ाती हूँ।
बढ़ी है उम्र लेकिन आज भी बच्चे हैं हम दोनों
बहलता वो है गुब्बारों से, मैं फिरकी नचाती हूँ।
मैं जिस के दिल में रहती हूं धड़कता है वो सीने में
वो ज़मज़म पीके आता है ,मैं गंगा में नहाती हूँ।
बताये कैसे ये “जी़नत” फक़त इतना समझ लीजे
अकीदत से वो झुकता है मैं माथा चूम आती हूँ।
© कमला सिंह ज़ीनत
सुंदर
अति सुंदर