सूचना/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
🌸 हिंदी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता और हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना : पुरस्कार समारोह संपन्न 🌸
दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को हिंदी विभाग की ओर से सितंबर में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में संपन्न हिंदी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता और हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना के पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का प्रास्ताविक हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. प्रेरणा उबाळे ने किया l इस अवसर पर श्रीमती स्वरांगी साने (हिंदी कवियित्री, पत्रकार, यूट्यूबर, ब्लॉगर, नृत्यांगना, अभिनेत्री, अनुवादक, पुणे) प्रमुख व्याख्याता के रूप में उपस्थित थीं l
“आधुनिक तकनीक और हिंदी भाषा तथा हिंदी लघुकथा” विषय पर उनका सारगर्भित व्याख्यान संपन्न हुआ l मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव ने अपना मंतव्य प्रस्तुत किया और हिंदी विभाग की विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की l प्राचार्य और प्रमुख अतिथि के शुभ करकमलों से हिंदी लघुकथा लेखन और हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना के पुरस्कार निम्नलिखित छात्रों को प्रदान किए गए –
■ लघुकथा- उत्कृष्ट लेखन पुरस्कार-
- धनसंपदा जगताप – प्रथम वर्ष कला।(दादी की सीख)
- अक्षय दोरे – प्रथम वर्ष वाणिज्य (जैसा करोगे, वैसा भरोगे)
- 3.अनिल मंजुले – प्रथम वर्ष विज्ञान, संगणक शास्त्र। (हमारी जिम्मेदारी)
- वेदिका भामरे- प्रथम वर्ष बीसीए (वास्तविक आनंद)
- वेदांगी लिंबेकर- प्रथम वर्ष माइक्रोबायोलॉजी ( नारायण सेवा ही सबसे श्रेष्ठ सेवा है)
- सुनाक्षी शर्मा – प्रथम वर्ष बायोटेक्नोलॉजी (माँ – प्रेम और संघर्ष की विजयकथा)
■ हिंदी विशेष अनुसंधान पुरस्कार –
- दीक्षा इंगळे – प्रथम वर्ष, कला विशेष हिंदी (भारतीय साहित्य में अंकित भारतीय जीवनमूल्य)
- इमरती पालीवाल – प्रथम वर्ष, कला, विशेष हिंदी (मीराबाई और उनका साहित्य)
- सुशील कांबळे – प्रथम वर्ष, कला (कार्यालयीन हिंदी के क्षेत्र)
- अमित राऊत – द्वितीय वर्ष – सामान्य हिंदी (संस्कृति से संबंधित समाचार)
- नोकसुनु थोल –द्वितीय वर्ष, सामान्य हिंदी (शिक्षासंबंधी समाचार )
- ज्योति पावरा – द्वितीय वर्ष, हिंदी विशेष (हिंदी बोलियाँ)
- ज्योति वांजळे – तृतीय वर्ष कला , हिंदी विशेष (उपमा अलंकार)
- ऋतुजा वाल्हेकर – तृतीय वर्ष कला , हिंदी विशेष (उत्प्रेक्षा अलंकार)
- श्रुतिका मुसळे – तृतीय वर्ष कला, सामान्य हिंदी (सृजनात्मक लेखन-अविस्मरणीय घटना)
- आकाश साठे –तृतीय वर्ष कला, सामान्य हिंदी (सृजनात्मक लेखन-अविस्मरणीय घटना)
हिंदी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता में मॉडर्न महाविद्यालय की सभी शाखाओं के 200 से अधिक विद्यार्थी सहभागी हुए तथा हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना में 100 से अधिक छात्र सहभागी हुए l इनमें प्रत्येक कक्षा से उत्कृष्ट लघुकथा लिखनेवाले और उत्कृष्ट अनुसंधान करने वाले छात्रों को सम्मान चिह्न और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया l
उपर्युक्त प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभागप्रमुख डॉ. प्रेरणा उबाळे ने किया l कार्यक्रम का संचालन प्रा. सारिका मुंदडा और प्रा. सूरज बिरादार ने और आभार ज्ञापन प्रा. मुमताज पठाण ने किया l
साभार – डॉ. प्रेरणा उबाळे
सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर, पुणे ०५
संपर्क – 7028525378 / [email protected]
≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈