हेमन्त बावनकर
☆ विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ☆ ई-अभिव्यक्ति में तकनीकी संवर्धन ☆
सम्माननीय लेखक एवं पाठक गण सादर अभिवादन,
अक्टूबर माह ई-अभिव्यक्ति परिवार के लिए कई अर्थों में महत्वपूर्ण है। इसी माह 15 अक्टूबर 2018 को हमने अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी। मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 5 वर्ष 9 दिनों के इस छोटे से सफर में आपकी अपनी वेबसाइट पर 5,30,000 से अधिक विजिटर्स विजिट कर चुके हैं। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 19,298 रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं।
हमारा प्रयास है कि हम समय समय पर सम्माननीय लेखकों एवं पाठकों के सुझावों पर अमल करने का प्रयास करें. जैसे आवश्यकता अविष्कार की जननी है वैसे ही सायबर युग में आवश्यकता तकनीकी संवर्धन की भी जननी होती है. आपकी अपनी प्रिय वैबसाइट www.e-abhivyakti.com को भी बदलते समय के स्वरूप के अनुसार तकनीकी संवर्धन की आवश्यकता है। अतः कल दिनांक 25 अक्तूबर 2023 से www.e-abhivyakti.com में एक सप्ताह के लिए वैबसाइट के तकनीकी संवर्धन हेतु रचनाओं के प्रकाशन पर विराम रहेगा। हम आपको पुनः प्रकाशनारंभ की सूचना से शीघ्र ही अवगत कराएंगे।
आपसे सस्नेह विनम्र अनुरोध है कि आप ई-अभिव्यक्ति में प्रकाशित साहित्य को आत्मसात करें एवं अपने मित्रों से सोशल मीडिया पर साझा करें। आपके विचारों एवं सुझावों की हमें प्रतीक्षा रहेगी।
मैं अभिभूत हूँ आपके अथाह प्रेम, स्नेह और ई-अभिव्यक्ति को इतना प्रतिसाद देने के लिए। ईश्वर की अनुकम्पा और आपका स्नेह ऐसा ही यथावत रहे। इसी कामना के साथ।
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सस्नेह
हेमन्त बावनकर
पुणे (महाराष्ट्र)
24 अक्टूबर 2023
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈
Ok..
Noted ✅
All the best⚘