श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
(सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ जी अर्ध शताधिक अलंकरणों /सम्मानों से अलंकृत/सम्मानित हैं। आपकी लघुकथा “रात का चौकीदार” महाराष्ट्र शासन के शैक्षणिक पाठ्यक्रम कक्षा 9वीं की “हिंदी लोक भारती” पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित। आप हमारे प्रबुद्ध पाठकों के साथ समय-समय पर अपनी अप्रतिम रचनाएँ साझा करते रहते हैं। आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय रचना “आज के संदर्भ में – षड्यंत्रों का दौर…” ।)
☆ तन्मय साहित्य #221 ☆
☆ अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो…. ☆ श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ ☆
☆
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो
शब्द अटपटे ये, समझो।
*
साँसों का विज्ञान अलग
टिका हुआ साँसों पर जग
प्रश्न जिंदगी के बूझो
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो..
*
पाना हैं मीठे फल तो
स्वच्छ रखें हम जल-थल को
आम-जाम आँगन में बो
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो..
*
मन भारी जब हो जाए
पीड़ा सहन न हो पाए
बच्चों जैसा जी भर रो
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो..
*
कितना खोटा और खरा
अपने भीतर झाँक जरा
क्यों देखे इसको-उसको
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो..
*
संसद के गलियारों में
अपने राजदुलारों में
खेल चल रहा है खो-खो
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो..
*
गर अधिकार विशेष मिले
भूलें शिकवे और गिले
दूजों को उनका हक दो
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो..
*
बहुत जटिल जीवन अभिनय
मन में रखें न संशय-भय
अभिनव कला-मर्म सीखो
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो..
☆ ☆ ☆ ☆ ☆
© सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
जबलपुर/भोपाल, मध्यप्रदेश, अलीगढ उत्तरप्रदेश
मो. 9893266014
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈