श्री संजय भारद्वाज
(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही गंभीर लेखन। शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)
संजय दृष्टि – गंदगी
गंदे फुटपाथ पर
रोज रात सोते हैं
कम उम्र के मर्दनुमा कुछ लड़के,
साथ ही उनींदी रहती हैं
इसी उम्र की कुछ औरतें
क्योंकि
लड़कियाँं किसी भी उम्र की हों
औरतनुमा नहीं होती
बल्कि
केवल औरत होती हैं,
वे परदे में हों, न हों
बेपर्दा आँखें
उन्हें बेलिबास घूरती हैं,
पेवमेंट ब्लॉक से लदे
बगैर पेड़ के ट्री गार्ड से भरे
साफ-सुथरे लम्बे-चौड़े फुटपाथ
अपने एसी बेडरूम में
उठा लाते हैं
रात को गंदे फुटपाथ,
सारे परदे खींचकर
कई तरीकों से
कई बार
मसली-कुचली
जाती है गंदगियाँ,
भोर अंधेरे उसी
सड़ांध भरे फुटपाथ पर
फेंक दी जाती है गंदगियाँ,
सर्दी, धूप, बारिश में
दिन भर गंदगियाँ
यहाँ-वहाँ असहाय
छितरी पड़ी होती हैं,
ताज़ा अखबारों की
बासी खबरों में
अतिक्रमण के बोझ से दबे
फुटपाथ पर चिंता जताते
एसी बेडरूमों की तस्वीरें
भरी पड़ी होती हैं।
© संजय भारद्वाज
अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार ☆सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय ☆संपादक– हम लोग ☆पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆
संजयउवाच@डाटामेल.भारत
☆ आपदां अपहर्तारं ☆
श्रीरामनवमी साधना पूरा करने हेतु आप सबका अभिनंदन। अगली साधना की जानकारी से शीघ्र ही आपको अवगत कराया जाएगा।
अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं।
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈