श्री राजेन्द्र तिवारी
(ई-अभिव्यक्ति में संस्कारधानी जबलपुर से श्री राजेंद्र तिवारी जी का स्वागत। इंडियन एयरफोर्स में अपनी सेवाएं देने के पश्चात मध्य प्रदेश पुलिस में विभिन्न स्थानों पर थाना प्रभारी के पद पर रहते हुए समाज कल्याण तथा देशभक्ति जनसेवा के कार्य को चरितार्थ किया। कादम्बरी साहित्य सम्मान सहित कई विशेष सम्मान एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित, आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा वार्ताएं प्रसारित। हॉकी में स्पेन के विरुद्ध भारत का प्रतिनिधित्व तथा कई सम्मानित टूर्नामेंट में भाग लिया। सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय रहा। हम आपकी रचनाएँ समय समय पर अपने पाठकों के साथ साझा करते रहेंगे। आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण कविता ‘परिवर्तन…‘।)
☆ कविता – परिवर्तन…☆ श्री राजेन्द्र तिवारी ☆
☆
पुष्प भी सहम गए हैं, हमारी तरह,
डर गए हैं, बिल्कुल हमारी तरह,
आखिर हमारे साथ ही तो रहते हैं,
वो भी सोचने लगे हैं, हमारी तरह,
अब खिलखिलाकर हंसते नही,
अब हवा के साथ झूमते भी नहीं,
ना जाने कहां से गर्म हवा आ गई,
वो भी झुलस गए हैं, हमारी तरह,
अब पुष्पों में वो महक नहीं रही,
तितली भी तो पास में आती नहीं,
रंगऔर खुशबू भी तो बदल गई है,
पुष्प भी बदल गए हैं,हमारी तरह,
काली घटाएं पहले भी, बरसती थीं,
बिजलियां पहले भी चमकती थीं,
पर पहले वो गैर नहीं लगती थीं,
अब वो गैर हो गई हैं, हमारी तरह,
पुष्प भी सहम गए हैं, हमारी तरह,
डर गए हैं,बिलकुल हमारी तरह.
☆
© श्री राजेन्द्र तिवारी
संपर्क – 70, रामेश्वरम कॉलोनी, विजय नगर, जबलपुर
मो 9425391435
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈