☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित स्वतन्त्रता दिवस 🇮🇳 समारोह में सहभागिता – बाम्बेर्ग, जर्मनी ☆ प्रस्तुती – हेमन्त बावनकर ☆
स्वतन्त्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व विदेश में बसे हम प्रवासी भारतीयों को अपनी पुरानी यादों से रूबरू तो कराता ही है साथ ही आपस में जोड़ने का कार्य भी करता है। हम लोग इस महत्वपूर्ण दिन की वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं। ध्वजारोहण करते हैं और साथ में मिल बैठ कर जीवन की खुशियाँ साझा करते हैं। ये विचार हैं, जर्मनी के छोटे से शहर बाम्बेर्ग में स्थित Café Zafran – Indisches Restaurant के मालिक फरहान शेख जी के। जाफरान रेस्तरां के प्रांगण में चार मित्र (फरहान शेख (छतरपुर मध्यप्रदेश), श्री जयदीप तिवारी (जबलपुर, मध्यप्रदेश), श्री आयुष श्रीवास्तव (सतना, मध्यप्रदेश) और श्री सुदीप मोहराना (भुवनेश्वर, उड़ीसा)) 2019 से लगातार स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते आए हैं। इस वर्ष संयोग से मेरा बाम्बेर्ग जाना हुआ और वरिष्ठ होने के कारण मुझे ध्वजारोहण करने का यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बाम्बेर्ग शहर के कई प्रवासी परिवार उपस्थित थे।
यह स्मृति मेरे साथ आजीवन रहेगी और इसके लिए मैं इन चारों मित्रों का हृदय से आभारी हूँ। यह हमारी पीढ़ी के लिए गर्व की बात है कि हमारी अगली पीढ़ी विदेश में रहकर भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है।
💐 ई-अभिव्यक्ति परिवार की ओर से सभी प्रवासी भारतीयों को स्वतन्त्रता दिवस की अशेष हार्दिक शुभकामनाएं 💐
≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈