☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ डॉ. ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को बाल साहित्य कार्यों के लिए मिला मानद डॉक्टरेट – अभिनंदन ☆
प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विश्व संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है। डॉ. क्षत्रिय को यह सम्मान बाल साहित्य के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान और समाज सेवा के लिए दिया गया है। उनकी कई बाल पुस्तकें बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और उन्होंने बच्चों के मन में पढ़ने की आदत डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ. क्षत्रिय ने न केवल बाल साहित्य के माध्यम से बल्कि विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से भी समाज सेवा की है। उन्होंने कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम किया है और जरूरतमंद लोगों की मदद की है।
विश्व संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग के निदेशक मंडल ने डॉ. क्षत्रिय के कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया। आयोग का मानना है कि डॉ. क्षत्रिय ने बाल साहित्य और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर डॉ. क्षत्रिय ने कहा, “मुझे यह सम्मान मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं इस सम्मान को समर्पित करता हूँ अपने सभी पाठकों को, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया है।”
ई- अभिव्यक्ति परिवार की ओर से श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी को इस विशिष्ट उप्लब्धि के लिए हार्दिक बधाई
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈
आदरणीय आपकी दुआएं मेरा संबल है। आपका तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन करता ह।
आपकी आत्मीय दुआएं पाकर अभिभूत हूं। आपका हार्दिक अभिनंदन आदरणीय।