मराठी साहित्य – वाचतांना वेचलेले ☆ शांत स्वरात बोला… – लेखक : अज्ञात ☆ प्रस्तुती – सौ. शीतल कुलकर्णी ☆

📖 वाचताना वेचलेले 📖

शांत स्वरात बोला…  – लेखक : अज्ञात ☆ प्रस्तुती – सौ. शीतल कुलकर्णी 

शांत स्वरात बोलल्यास साक्षात ईश्वरच त्या घरात वास्तव्य करतो .

चढलेला मोठा आवाज…

आपल्याला वडीलधारी माणसे सांगत आली आहेत की, घरामध्ये चढ्या आवाजात बोलू नये. विषारी लहरी पसरतात. मृदू स्वरात संवाद करावा. कितीही संताप आला तरी मनावरचे नियंत्रण आणि आवाजाचा आवेग शांत ठेवावा.

घरात हसतमुखाने वावरावे. मुलांना खूप प्रेम देऊन त्यांना आपलेसे करावे.

घरांतील नोकरवर्गावरही तारस्वरात ओरडू नये. कारण त्यांना राग येतो व त्यांच्या दुखावलेल्या मनातल्या ऋण लहरी अशुभ अनुभव देऊ लागतात. अचानक पोट बिघडते. भूक मंदावते. अस्वस्थ वाटू लागते. म्हणून कोणालाच चढ्या आवाजात रागावणे किंवा शिव्या देणे हे अदृष्य लहरींची शिकार होण्याची वेळ आणते. काही क्षण प्रतिक्रिया देऊ नये. मग गवत नसलेल्या जागी पडलेला अग्नी जसा आपोआप शांत होतो, तसा आपलाही राग आवरला जातो.

शुभ लहरींचेही तसेच आहे. १२ हजार मैलांवर असलेल्या मुलाला आई आशीर्वाद देते आणि त्याला प्रसन्न वाटू लागते. २५ वर्षाच्या कर्णाला पाहून कुंतीचे  उत्तरीय ओले होते. वासराला पाहून गायीला पान्हा फुटतो.

एखाद्या गरजू याचकाला आपण मदत केली तर त्याला होणाऱ्या आनंददायी लहरी आपला उत्साह वाढवितात. एखाद्या सफाई कामगाराला बक्षीस दिले तर तो हात उंचावून आशीर्वाद देणार नाही, ‘थँक यू’ म्हणणार नाही; पण त्याच्या मनातून निघणाऱ्या आनंद लहरींमुळे तुमच्या शरीराभोवती एक विशिष्ट चुंबकीय तरंग तयार होऊन तुम्हाला आगळावेगळा उत्साह वाटेलच.

म्हणून दानधर्माचे अपार माहात्म्य आहे.

फक्त मनुष्ययोनीला बोलण्याची देणगी देवाने दिली आहे. ती दाहक बोलण्याने अपमानित होते.

म्हणून संवाद साधताना, मंत्रपठण करताना, स्तोत्रे म्हणताना, आरती करताना, पोथी वाचताना, आपला स्वर कमालीचा मृदू असावा.  भले तुम्ही मग कितीही बैठक, सत्संग करा; पण बोलण्यावर आणि स्वभावावर ताबा नसेल तर त्याचा काहीच उपयोग नाही. तुमच्या आरडाओरडा करणाऱ्या स्वभावाने कोणीच तुमचा रिस्पेक्ट करत नाही. शक्य असेल तेवढे शांतपणे बोला, शांतपणे वागा. तरच तुम्ही केलेल्या अध्यात्माचा फायदा होईल. नाही तर  सगळं व्यर्थ आणि देखावा आहे.

 

लेखक: अज्ञात

प्रस्तुती :सौ. शीतल कुलकर्णी

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ.उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

मराठी साहित्य – ☆ पुस्तकांवर बोलू काही ☆ “ शून्य” – लेखक – श्री एम – अनुवाद : श्री अमेय नातू  ☆ परिचय – श्री हर्षल सुरेश भानुशाली ☆

श्री हर्षल सुरेश भानुशाली

? पुस्तकावर बोलू काही ?

☆ “शून्य” – लेखक – श्री एम – अनुवाद : श्री अमेय नातू  ☆ परिचय – श्री हर्षल सुरेश भानुशाली ☆

पुस्तक : शून्य 

लेखक : श्री एम 

अनुवाद : अमेय नातू 

पृष्ठ:१९२

मूल्य:२९९₹ 

केरळमधील एका छोट्या, शांत उपनगरात तो अचानक कुठूनतरी अवतरला. तो स्वतःला ‘शून्य’ म्हणवतो, झिरो. परंतु तो नक्की आहे तरी कोण?

एक वेडसर मनुष्य? काळी जादू करणारा मांत्रिक? कोणी एक लुच्चा? की एक अवधूत, एक साक्षात्कारी महापुरुष?

सामी नावाने ओळखली जाणारी ही व्यक्ती एका स्थानिक ताडी विक्री केंद्राच्या पाठीमागच्या अंगणातील छोट्या झोपडीमध्ये राहू लागते. तिथे ती व्यक्ती बोधकथा सांगते, आशीर्वाद देते, शिव्याशाप देते, काळ्या चहाचे असंख्य पेले रिचवते आणि सर्वार्थाने मुक्त असे आयुष्य जगते. क्वचित प्रसंगी आपल्या बांबूच्या जुन्या बासरीतून मन मोहून टाकणारी संगीतनिर्मिती करते.

सदाशिवन जो त्या ताडी विक्री केंद्राचा मालक आहे, दुकान बंद करून रात्री उशिरा गावाकडे घरी जातो. त्याचा रस्ता हा स्मशानाजवळून जाणारा! भुताकेताला न मानणारा सदाशिवन रोज रात्री गाडीवरून जाताना स्मशान आले की तिकडे न पाहता शक्य तितक्या जोरात तेथून निघून जातो… आजही तो असाच करत स्मशानात असताना पांढरे कपडे अंगावर असलेली एक आकृती त्याच्याजवळ येते… तो घाबरून गाडीवरून पडतो. ती आकृती त्याच्या आणखी जवळ येते.. त्याला नावाने हाक मारून फार लागलं नाही असं सांगून पुन्हा भेटू म्हणून निघून जाते. जाताना मी भूत नाही हे सांगायला तो विसरत नाही… ही कादंबरीची सुरुवात आहे.

कादंबरीत अनेक रहस्य आहेत. चित्त थरारक प्रसंग आहेत. बोलणारा कुत्रा असेच एक गूढ आहे. जो कुत्रा दिवसभर भटकत असतो. .कोठे ते कोणालाच माहित नाही. पण रात्री त्या झोपडी समोर येऊन झोपतो .रोज ताडी पिणारा पक्का बेवडा कुत्रा बोलतो हे जेंव्हा सदाशिवला समजते तेंव्हा त्याची मनस्थिती कशी झाली असेल?

हा वेडसर सामी स्वतःचा प्रभाव निर्माण करत आहे, आपल्याला त्याचा त्रास होत आहे हे तेथील ख्रिस्ती धर्मप्रसार करणाऱ्याला वाटतं आणि तो ज्या झोपडीत हा साधू झोपलेला असतो ती झोपडीत जाळून टाकतो…. पण सामी त्या रात्री झाडावर बसलेला असतो जेथे ते झोपडी जाळण्याचा प्लॅन करतात…. त्यांना तो माफ केल्याचं ही सांगतो….

अमेरिका रिटर्न कुमार ची ही कथा यात आहे… तेथे येणारे स्वतःला शोधायला येतात. हा वेडसर सामी त्यांना कधी मारून तर कधी बोलून उपदेश करतो… अवलिया!

कालांतराने, ज्या गूढ प्रकारे तो अवतरला तशाच पद्धतीने एका नवीन कालखंडाची मुहूर्तमेढ रचून एक नवा साहसी मार्ग निर्माण करून ‘शून्य’ एकाएकी नाहीसा होतो.

श्री एम यांची ही पहिलीच कादंबरी ‘शून्य’ ह्या संकल्पनेवरील चिंतन असून ती मर्यादा आणि अथांगता, तसेच वास्तव आणि भ्रम गोष्टींमधील भिंत मोडून टाकत, समाजातील प्रचलित कुप्रथांवर भाष्य करते. सखोल ज्ञानावर आधारित अतिशय संयत असे हे कथाकथन आपल्याला ‘शून्या’ च्या प्रांतात घेऊन जाते. शून्यतेच्या अशा एका विश्वात जेथे गहिरी आणि चिरस्थायी शांतता सदैव नांदत असते; ही असीम शांतताच सर्व गोष्टींचे उगमस्थान आणि शेवट आहे.

या कादंबरीत काही भयंकर वास्तव मांडण्यात लेखक कचरत नाहीत. ख्रिश्चन धर्मगुरू धर्मांतरासाठी कसा पैशांचा सर्रास वापर करतात त्याचा तपशील समजतो.पैसे देऊन रुग्ण होऊन प्रार्थना सभेत जायचे आणि रोगमुक्त होण्याचं नाटक करायचे यासाठी दलाला मार्फत पैसे मिळवायचे…आणि अशा अनेक गोष्टी कादंबरीत वाचायला मिळतात.

कादंबरीची अध्यात्मिक धाटणी असली तरीही मानवी जीवनाच्या अनेक वास्तविक गोष्टी लेखकाने धीटपणे मांडले आहेत.लहान लहान प्रकरणे आणि सोपी आणि प्रवाही भाषा यामुळं ही कादंबरी सहज वाचली जाते.गूढ आणि रहस्यमय असल्याने वाचक खिळून राहतो.

परिचय : श्री हर्षल सुरेश भानुशाली

पालघर 

मो. 9619800030

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ कादम्बरी # 89 – आज, जीवन मिला दुबारा है… ☆ आचार्य भगवत दुबे ☆

आचार्य भगवत दुबे

(संस्कारधानी जबलपुर के हमारी वरिष्ठतम पीढ़ी के साहित्यकार गुरुवर आचार्य भगवत दुबे जी को सादर चरण स्पर्श । वे आज भी हमारी उंगलियां थामकर अपने अनुभव की विरासत हमसे समय-समय पर साझा करते रहते हैं। इस पीढ़ी ने अपना सारा जीवन साहित्य सेवा में अर्पित कर दिया है।सीमित शब्दों में आपकी उपलब्धियों का उल्लेख अकल्पनीय है। आचार्य भगवत दुबे जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें 👉 ☆ हिन्दी साहित्य – आलेख – ☆ आचार्य भगवत दुबे – व्यक्तित्व और कृतित्व ☆. आप निश्चित ही हमारे आदर्श हैं और प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमारे विशेष अनुरोध पर आपने अपना साहित्य हमारे प्रबुद्ध पाठकों से साझा करना सहर्ष स्वीकार किया है। अब आप आचार्य जी की रचनाएँ प्रत्येक मंगलवार को आत्मसात कर सकेंगे।  आज प्रस्तुत हैं आपकी एक भावप्रवण रचना – आज, जीवन मिला दुबारा है।)

✍  साप्ताहिक स्तम्भ – ☆ कादम्बरी # 89 – आज, जीवन मिला दुबारा है… ☆ आचार्य भगवत दुबे ✍

साथ जबसे मिला तुम्हारा है 

नाम, शोहरत पे अब हमारा है

*

जन्मतिथि याद थी नहीं अपनी 

आज, जीवन मिला दुबारा है

*

नाम, सबकी जुबान पर केवल 

हर तरफ, आपका-हमारा है

*

आज महफिल में मुझको लोगों ने 

आपके नाम से पुकारा है

*

तेरे सजदे में सारा आलम है 

कितना रंगीन ये नजारा है

*

तेरे बिन, किस तरह अकेले में 

वक्त हमने कठिन गुजारा है

*

तेरे बिन, एक पल रहूँ जिन्दा 

ऐसा जीना, नहीं गवारा है

https://www.bhagwatdubey.com

© आचार्य भगवत दुबे

82, पी एन्ड टी कॉलोनी, जसूजा सिटी, पोस्ट गढ़ा, जबलपुर, मध्य प्रदेश

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिंदी साहित्य – संस्मरण ☆ दस्तावेज़ # 18 – स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी का सानिध्य, मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण – श्री रामदेव धुरंधर ☆ श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ ☆

श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’

(ई-अभिव्यक्ति के “दस्तावेज़” श्रृंखला के माध्यम से पुरानी अमूल्य और ऐतिहासिक यादें सहेजने का प्रयास है। श्री जगत सिंह बिष्ट जी (Master Teacher: Happiness & Well-Being, Laughter Yoga Master Trainer, Author, Blogger, Educator, and Speaker) के शब्दों में  “वर्तमान तो किसी न किसी रूप में इंटरनेट पर दर्ज हो रहा है। लेकिन कुछ पहले की बातें, माता पिता, दादा दादी, नाना नानी, उनके जीवनकाल से जुड़ी बातें धीमे धीमे लुप्त और विस्मृत होती जा रही हैं। इनका दस्तावेज़ समय रहते तैयार करने का दायित्व हमारा है। हमारी पीढ़ी यह कर सकती है। फिर किसी को कुछ पता नहीं होगा। सब कुछ भूल जाएंगे।”

दस्तावेज़ में ऐसी ऐतिहासिक दास्तानों को स्थान देने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस शृंखला की अगली कड़ी में प्रस्तुत है श्री राजेश सिंह ‘श्रेयस’ जी का एक शोधपरक दस्तावेज़ “स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी का सानिध्य, मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण – श्री रामदेव धुरंधर “।) 

☆  दस्तावेज़ # 18 – स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी का सानिध्य, मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण – श्री रामदेव धुरंधर ☆ श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ ☆ 

(माँ सरस्वती के आराधन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर माँ वाणी के कृपापात्र प्रख्यात हिंदी साहित्यकार श्री रामदेव धुरंधर जी (मारिशस) के साथ फोन पर हुई एक वार्ता पर आधारित )

चलिए राजेश जी ! आपसे कुछ बात कर लेते हैं l आप वाराणसी गए थे? कैसी रही आपकी यात्रा? और कवि जयशंकर प्रसाद जी के कार्यक्रम में तो आपको बहुत सारे लोग पहचान गए होंगे l ऐसा कहते — कहते धुरंधर जी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं आकर्षक संस्मरण मुझे सुना दिया l शायद रामदेव धुरंधर जी यह नहीं समझ पा रहे थे कि मैं उनसे जो बात कर रहा हूँ, वह उनके जीवन से जुड़ा बेशकीमती संस्मरण है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है l अब इस विषय में कहना ही क्या है l जब एक महापुरुष एक महामानव के विषय में कुछ कहने लगे तो, तो कैसा महसूस होता है, ज़रा यह संस्मरण सुनाने वाले से आप भी सुनिए  – श्री राजेश सिंह ‘श्रेयस’)

श्री रामदेव धुरंधर जी ने कहा कि मेरा घर तो गांव में थाl उम्र 25 – 30 की होगी। हिंदी से मुझे बहुत प्रेम था और मैंने हिंदी में लिखना शुरू कर दिया थाl उम्र कम थी तो बहुत ही हिचकिचाहट और संकोच भी होता था l खैर जो बात आज मैं आपको बताने जा रहा हूं इसे आप सुनिए l मैं सोमदत्त बखोरी जी से बात शुरु करता हूँ। यह बात करते – करते समझिये कि मैं और गहराई में प्रवेश करता जाऊँगा। सोमदत्त बखोरी जी हिंदी के अच्छे साहित्यकार थे l इसके साथ-साथ वे हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जी के बड़े नजदीकी भी थे और उनका राजनैतिक कद भी काफी ऊंचा था l वे राजधानी पोर्ट लुईस के नगर सचिव भी थे l”

श्री सोमदत्त बखोरी जी उन दिनों लॉन्ग माऊँटेन हिंदी भवन के उप प्रधान थे। लॉन्ग माऊँटेन को धारा नगरी भी कहा जाता था। यह हिन्दी से प्रेरित नाम था। मैंने धारा नगरी अर्थात लॉन्ग माऊँटेन हिंदी भवन में हिन्दी की अपनी अच्छी खासी पढ़ाई की है।

श्री रामदेव धुरंधर 

यहां पर मैं धुरंधर जी के संस्मरण आलेख को रोकता हूं और आपसे अपनी एक बात बताना चाहता हूं l धुरंधर जी ने जब मुझे श्री सोमदत्त बखोरी जी की बात की l उनका नाम लिया, तो मुझे आदरणीया डॉ.नूतन पाण्डेय जी ( सहायक निदेशक केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली ) द्वारा अपने आवास पर भेंट की गई एक पुस्तक “मारिशसीय हिंदी नाटक साहित्य और सोमदत्त बखोरी “ की न सिर्फ याद ताजा हो गई बल्कि उसके प्रति पृष्ठ पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की पुस्तक भेंट करती हुई, तस्वीर भी याद आ गयी “

अब मैं इस संस्मरण आलेख को आगे बढ़ाता हूं। धुरंधर जी का यह संस्मरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई से संबंधित है। धुरंधर जी ने कहा अटल बिहारी जी यहाँ सरकारी मेहमान थे। सरकारी बात तो सरकारी स्तर पर हुई होगी। मैं यहाँ अटल जी के हिन्दी – प्रेम के बारे में आपसे बोल रहा हूँ। हिन्दी के प्रति उनका प्रेम मानो पग पग पर छलक आता था। आपको बता दूँ हिन्दी में उनका पहला कार्यक्रम लोंग माऊँटेन के हिन्दी भवन में हुआ था। तब अटल जी भारत में विरोधी दल के नेता थे। पर यहाँ की सरकार ने उन्हें आमंत्रित किया था। हिन्दी भवन के अध्यक्ष ने कुछ संकोच से कहा आप तो वहाँ विरोधी दल से हैं। अटल जी ने यह बात पकड़ ली थी। उन्होंने जब भाषण शुरु किया तो ‘दल’ शब्द पर बहुत बल दिया। उन्होंने कहा भारत में इतने दल हैं कि मैं क्या कहूँ समझिये कि सभी दल तो बस दल दल में फँसे हुए हैं। उनकी इस बात पर खूब हँसी गूँजी थी। निस्सन्देह हिन्दी में तो उन्होंने बहुत प्यारा भाषण दिया था। श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को मॉरिशस में सुनने पर मैंने जाना वे हिन्दी में बड़ी रुचि रखते थे। राजेश जी, वाकई उनके बोलने का अंदाज और हिंदी के प्रति उनका लगाव मेरे लिए अप्रतिम था। उनकी एक अदा थी बोलते — बोलते वे रुक जाते थे। उनकी आँखें बंद रहती थीं। वे नये सिरे से बोलना शुरु करते थे तो मानो हिन्दी में मधुर सी फुहारें झड़ रही हों।

अटल जी तो यहाँ बहुत कम समय के हमारे मेहमान थे। बखोरी जी ने हिन्दी भवन में कहा था अटल जी के सान्निध्य का लाभ उठाने की आकाँक्षा से वे अपने आवास पर एक साहित्यिक गोष्ठी रख रहे हैं। लोग आएँ तो उन्हें खुशी होगी। मैं जाता। इस वक्त कहने से मुझे संकोच नहीं पैसे की दृष्टि से मेरी हालत कमजोर थी। गोष्ठी शाम के तीन बजे रखी जा रही थी। जाहिर था शाम हो जाती। हमारे यहाँ शाम के छह सात के बीच बसों का चलना बंद हो जाता है। यदि वहाँ शाम हो जाती तो मुझे टैक्सी ले कर घर लौटना पड़ता। पैसा तो दो सौ तक जाता। पर मैंने एक तरह से खतरा मोल लिया था। अटल जी के साथ एक संगोष्ठी में बैठना शायद मेरा जुनून हो गया हो। वह शायद मेरी हिन्दी थी और उसके लिए मैं जीवट के साथ तैयार था। गोष्ठी तीन बजे थी तो मुझे घर से तीन घंटे आगे निकलना पड़ता जो मैंने किया था। मैं बस से पोर्ट लुईस पहुँचा। वहाँ से चल कर बखोरी जी के आवास पहुँचने के लिए आधा घंटा लग सकता था। वहाँ बस जाती नहीं थी। मैं टैक्सी ले कर जाता तो पर्याप्त पैसा लगता और जैसा कि मैंने कहा मैं पैसे के मामले में तो मैं बहुत कमजोर था।

मैं सार संकेत से सोमदत्त बखोरी जी का आवास तो जानता था, लेकिन मुझे अपने पैरों से चल कर वहाँ पहुँचना था। उनका आवास पोर्ट लुईस के किनारे में पर्वत की तराई पर था। पर्वत तो दूर से दिख जाता, लेकिन वहाँ बखोरी जी का आवास कहाँ हो यह ठीक – ठीक जानना मेरे लिए कठिन तो होता। पर देश की राजधानी पोर्ट लुईस में मुझे परेशानी होती भी नहीं। एक रास्ता पर्वत की ओर जाता था। मैंने खड़ा हो कर मानो उसका अध्ययन किया और लगे हाथ लोगों से पूछ लिया बखोरी जी का आवास जानते हों तो मुझे बताएँ। मुझे याद है एक आदमी ने मुझे ठीक से बताया था। मेरा काम अब तो बहुत आसान हो गया था। पर्वत से सटे हुए उस रास्ते में वाहन न के बराबर चलते थे। सहसा मुझे पीछे वाहन की आवाज सुनाई दी। मैं किनारे में हट गया। वह एक मोटर थी। कुछ आगे जाने पर मोटर रुक गयी। मैं मोटर तक पहुँचा तो भीतर से आवाज आई आइए धुरंधर जी। यह श्री अटल बिहारी बाजपेयी की आवाज थी। मैं चौंक पड़ा। इसका मतलब हुआ हिन्दी भवन में कार्यक्रम के बाद चाय के अंतर्गत आत्मीय बातचीत के अंतर्गत मित्रों की ओर से मेरा नाम लिया जाना काम आया था। राजेश जी, इस वक्त आपसे कहते मैं गर्व अनुभव कर रहा हूँ अटल जी ने मुझसे कहा था धुरंधर तो मेरा बहुत प्यारा नाम है। मोटर वाली बात आपसे कहता हूँ। अटल जी मोटर की पिछली सीट पर थे। वे एक किनारे में हट गए और मुझे अपने पास बैठने का इशारा कर दिया। मोटर बी. एम. डाब्लियू थी। ड्राइवर ने कृओल में मुझसे कहा था उ एन ग्राँ जीमून [अर्थात आप बहुत बड़े आदमी हैं] ड्राइवर के कथन का सार तत्व था। अटल जी के साथ मैं बैठा हुआ रामदेव धुरंधर उस वक्त सचमुच बड़ा था। उन दिनों के मॉरिशस के सब से महंगे होटल में अटल जी को ठहराया गया था। होटल ग्राँबे में था और उसका नाम पॉल्म बीछ था।

अटल जी ने मुझे बताया उन्होंने आज उन्होंने दिन में एक कविता लिखी है। वे वह कविता संगोष्ठी में सुनाएँगे। पर उन्होंने तो तत्काल मेरे लिए वह कविता पढ़ दी। मैंने अपना यह संस्मरण पहले भी लिखा है। वह कविता मुझे याद भी थी। पर अभी केवल मैं कविता का भाव कह पाऊँगा। वह कविता बहुत मशहूर हुई थी। धर्मयुग में यह छपी थी। जहाँ तक मैं जानता हूँ इस कविता को अटल जी की श्रेष्ठ कविताओं में एक माना गया है। कविता लिफाफा और पत्र पर आधारित है। शायद वह इस तरह से है लिफाफा चाहे कितना सुन्दर हो, लेकिन पत्र को पाने के लिए उसे तो फाड़ा ही जाता है।

इस बात पर आता हूँ मुझे अटल जी के साथ मोटर में बैठने का अवसर मिल गया। पर मैं तो लोगों से रास्ता पूछ कर बखोरी जी के घर जा रहा था। अब तो मुझे किसी से रास्ता पूछना नहीं था l मैं अटल जी के साथ मोटर में बैठकर बखोरी जी के घर पहुंचा l इस वक्त आपको यह बताते मुझे हँसी भी आ रही है। मैं भी मोटर से उतरा था जो एक असंभव प्रक्रिया थी। वहाँ अटल जी उतरे तो क्या पूछना, बखोरी जी, उनकी पत्नी और हिन्दी प्रेमियों ने मिलकर उनका स्वागत किया l

बखोरी जी वकील थे, नगर सचिव थे, लेकिन स्वयं में हिन्दी भी थे। उनकी बहुत कृपा है मुझ पर। भारत में मेरी कहानी छपना धर्मयुग से शुरु हुआ। संपादक थे डा. धर्मवीर भारती। यहाँ बखोरी जी ने अनुराग पत्रिका में मेरी पहली कहानी छापी और यह एक सिलसिला बन गया था।

संगोष्ठी आरंभ होने पर धाराप्रवाह चलती रही। बहुत कम लोग थे। सब को सुनाने का मौका मिला था। अटल जी ने शुरु करने पर मेरा नाम लिया और कहा भी हम मोटर में आ रहे थे तो उन्होंने आज की लिखी हुई अपनी कविता मुझे सुनायी।

मैं अपनी बात यहाँ कर रहा हूँ उस तरह के आलीशान घर में बैठने का मेरा पहला अवसर था। चाय की बात तो इस तरह से थी शक्कर अलग तो दूध अलग। बैठने पर सावधान रहें बैठना ही है तो ठीक से बैठें। जरूर मेरे मन में चल रहा हो मैं हिन्दी जानता हूँ और इस भाषा में लिखना शुरु किया है यही मुझे इस ऊँचाई पर पहुँचा रहा है।

राजेश जी, यह संस्मरण तो मैं आपको और विस्तार से सुना सकता हूँ। इसे किसी और दिन के लिए छोड़ते हैं। अभी मुझे बड़ी ही भाव प्रवणता से याद आ रहा है उस दिन गोष्ठी में कौन – कौन लोग थे। दो चार नाम मैं ले रहा हूँ गुरु जी रविशंकर कौलेसर, नारायणपत्त दसोई, कितारत, रोगेन [अच्छी हिन्दी जानने वाले तमिल] दीपचंद बिहारी, लक्ष्मीप्रसाद मंगरू, बेनीमाधव रामखेलावन, भानुमती नागदान। ये गुजराती महिला थीं। मैंने इन्हें जीवन पर्यंत हिन्दी की लेखिका के रूप में ही जाना। आश्चर्य ही कहें भानुमती नागदान ही एक महिला हुईं जिन्होंने यहाँ हिन्दी लेखन में खास प्रतिष्ठा अर्जित की है।

राजेश जी, मैं अंत में दुख से आपको बताता हूँ जितने नाम मैंने आपको सुनाये इनमें से आज एक भी जीवित नहीं है। दो साल हुए बखोरी जी की शताब्दी मनायी गयी। मंगरू जी लगभग सौ साल में दिवंगत हुए। कौलेसर और मंगरू हिन्दी के मेरे गुरु थे। अब अपने बारे में कह लूँ। आपको यह सुनाने के लिए मैं जीवित रह गया हूँ। मेरी उम्र इनसे तो बहुत कम है, लेकिन मेरा एक स्वाभिमान भी है अपने से बड़े इन लोगो के साथ मैंने उठ — बैठ का रिश्ता बनाया था। बल्कि इन लोगों ने मुझे सुना है और दाद दी है।

अपने इन बडों को मेरा नमन। अटल बिहारी बाजपेयी जी को मेरा पूज्य भाव समर्पित।

राजेश जी, मुझ लगता है मैंने आपको अपना एक दमदार संस्मरण सुनाया। जरूर आपको अच्छा लगा होगाl आपके बारे में कहता हूँ आप लिखते रहिए.. लिखते रहिए. आपको राह में ऐसे ही अच्छे-अच्छे लोग मिल जायेगें l धीरे-धीरे आपकी अपनी अच्छी पहचान हो जाएगी बल्कि पहचान तो हो ही गई है l गंगा की धारा बह रही है l उस धारा में आपको डुबकी लगानी है l डुबकी लगाएंगे तो कुछ ना कुछ तो पाएंगे ही। गंगा जी भी चाहती हों कि उनकी धारा में आप डुबकी लगाएँ और डूबकी लगाने का आपका सौभाग्य तो है ही l आप कोशिश करेंगे तो हो ही जाएगा।

♥♥♥♥

© श्री राजेश कुमार सिंह “श्रेयस”

लखनऊ, उप्र, (भारत )

माघ, शुक्ल पक्ष पंचमी

दिनांक : 02-02-2025, रविवार ( बसंत पंचमी )

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – चमत्कार ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)

? संजय दृष्टि – चमत्कार ? ?

चमत्कार,

चमत्कार,

चमत्कार..!

चमत्कार के किस्से सुने सदा,

चमत्कार घटित होते

देखा नहीं कभी,

अपनी क्षमताओं का

चमत्कार उद्घाटित करो

और चमत्कार को

अपनी आँख के आगे

घटित होते देखा करो..!

?

© संजय भारद्वाज  

24 जनवरी 2025, रात्रि 2:39 बजे

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज (स्वायत्त) अहमदनगर संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆ 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

💥 मकर संक्रांति मंगलवार 14 जनवरी 2025 से शिव पुराण का पारायण महाशिवरात्रि तदनुसार बुधवार 26 फरवरी को सम्पन्न होगा 💥

 🕉️ इस वृहद ग्रंथ के लगभग 18 से 20 पृष्ठ दैनिक पढ़ने का क्रम रखें 🕉️

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

 

Please share your Post !

Shares

English Literature – Articles ☆ Meditate Like The Buddha # 6: Experience Your Feelings ☆ Mr. Jagat Singh Bisht ☆

Shri Jagat Singh Bisht

(Master Teacher: Happiness & Well-Being, Laughter Yoga Master Trainer, Author, Blogger, Educator, and Speaker.)

Meditate Like The Buddha # 6: Experience Your Feelings ☆ Mr. Jagat Singh Bisht ☆

Lesson 5

Through regular practice, you have learned to settle into a comfortable meditative posture and observe your breath within minutes. You can now experience and relax your entire body as you breathe in and out with ease.

Progress through these steps steadily. As your practice deepens, you will find that the initial steps take less time, allowing you to focus more on the new techniques you integrate. Remember, when learning a new step, dedicate extra time to fully understand and incorporate it into your practice.

Observing Your Feelings

Be mindful of your feelings as you breathe in and out.

  • Breathe in, experiencing your feelings. Breathe out, experiencing your feelings.
  • Ever mindful, breathe in. Mindful, breathe out.

The feelings you experience may be pleasant, unpleasant, or neutral. Each meditation session will bring different emotions. Accept this variability without judgment.

  • Observe your feelings as a spectator.
  • Avoid becoming involved or analysing them.
  • Simply experience the feelings as they arise and pass.

Non-Reaction to Feelings

As you breathe, experience your feelings without reacting to them. Understand that feelings are transient; they come and go. When your body relaxes and your mind stills, the intensity of your feelings often subsides naturally.

  • Breathe in, experiencing your feelings. Breathe out, experiencing your feelings.

Discovering Inner Joy

When the body is fully relaxed and the mind is quiet, a pleasant feeling of joy may arise from within. This marks the beginning of a blissful experience.

  • Breathe in, experiencing rapture. Breathe out, experiencing rapture.
  • Breathe in, experiencing pleasure. Breathe out, experiencing pleasure.

Rapture and pleasure emerge after achieving deep concentration through close observation of your breath. Relaxation and mindfulness pave the way for these uplifting emotions.

If you find it difficult to experience rapture or pleasure, gently recall a recent moment of shared happiness or joy. Relive that feeling as you breathe in and out, allowing it to infuse your meditation.

  • Experience bliss as you breathe in and as you breathe out.

Embracing Bliss

  • Always mindful, breathe in. Mindful, breathe out.
  • Relax and let go of stiffness.
  • Feel happiness and enjoy your meditation.

Closing the Practice

Conclude your session by cultivating loving kindness and compassion for all beings:

  • May all be happy, be peaceful, be free.

Gently open your eyes and emerge from meditation, carrying the warmth of your practice into your daily life.

© Jagat Singh Bisht

(Master Teacher: Happiness & Well-Being, Laughter Yoga Master Trainer, Author, Blogger, Educator, and Speaker.)

Founder:  LifeSkills

A Pathway to Authentic Happiness, Well-Being & A Fulfilling Life! We teach skills to lead a healthy, happy and meaningful life.

The Science of Happiness (Positive Psychology), Meditation, Yoga, Spirituality and Laughter Yoga. We conduct talks, seminars, workshops, retreats and training.

≈ Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ मधुरिम-बसन्त ☆ डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक ☆

डॉ जसप्रीत कौर फ़लक

☆ कविता ☆ मधुरिम-बसन्त ☆ डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक 

तुम आये हो  नव-बंसत बन कर

मेरे प्रेम – नगर में दुष्यंत बन कर

 

कुंठित हो चुकी थीं वेदनाएँ

बिखर   गई थीं सम्भावनाएँ

 

आज पथरीली बंजर ह्रदय की

धरा को चीर कर

फिर  फूटा एक प्रेम अंकुर…..

पतझड़ की डोली हो गई विदा

विदाई के गीत गाने  लगी वियोगी हवा

 

अतीत के गलियारों से उठने लगी

स्मृतियों की

मधुर-मधुर गन्ध

आशाओं के कुसुम

 मुस्काने  लगे  मंद-मंद

 

जीवन्त  हो गया भावनाओं का मधुमास

साँसों   में   भर  गया   मधुरिम  उल्लास

 

मेरे  भीतर   संवेदना   का   रंग   घोल   गया

अन्तर्मन  में   अलौकिक   कम्पन   छेड़ गया

 

नन्हीं कोंपलें  फूटी  सम्पूर्ण हुये टहनियों  के स्वप्न

एकटक  निहार  रही   हूँ  लताओं   का  आलिंगन

 

मन उन्माद से भरा देख रहा उषा  के  उद्भव की मधुरता

प्रेम  से  भीगी  ओस  की  बूंदों  की  स्निग्ध  शीतलता

 

फ़स्लों के फूलों से धरा का हो रहा श्रृंगार

सृष्टि  गा रही है  आत्मीयता  भरा  मल्हार

 

मन  चाहता है क्षितिज को बाहों  में  भर  लूँ

एक – एक   पल    तुम्हारे    नाम    कर   लूँ

 

नवल आभा से पुनः दमकने लगी हैं आशाएँ

अंगड़ाई    लेने    लगीं   कामुक  सी  अदाएँ

 

रंगों   से   सरोबारित   हुईं  मन  की   राहें

सुरभि  फूलों  से  भर  गयीं वृक्षों  की बाहें

 

मुझे आनंदित  कर रहा है मधुर हवाओं  का स्पर्श

अदृश्य     सा     तुम्हारी     वफ़ाओं    का  स्पर्श

 

 

तुम्हारे  आने से खिल उठी है

मेरी कल्पनाओं की चमेली

यह नव ऋतु भी लगने लगी

बचपन   की  सखी  सहेली

 

जीवन को  श्रृंगारित  करने  आये  हो– तुम

मेरे मौन को अनुवादित करने आये हो–तुम

 

हे नव बसन्त!

अब

कभी मत जाना

मेरे जीवन से ।

 डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक

संपर्क – मकान न.-11 सैक्टर 1-A गुरू ग्यान विहार, डुगरी, लुधियाना, पंजाब – 141003 फोन नं – 9646863733 ई मेल – [email protected]

≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ विवेक साहित्य # 331 ☆ कविता – “महानता मां की…” ☆ श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ☆

श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – विवेक सहित्य # 331 ☆

?  कविता – महानता मां की…  ? श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ☆

महिमा मंडन कर खूब

बनाकर महान

मां को

मां से छीन लिया गया है

उसका स्व

मां के त्याग में

महिला का खुद का व्यक्तित्व

कुछ इस तरह खो जाता है

कि खुद उसे

ढूंढे नहीं मिलता

जब बड़े हो जाते हैं बच्चे

मां खो देती हैं

अपनी नृत्य कला

अपना गायन

अपनी चित्रकारी

अपनी मौलिक अभिव्यक्ति,

बच्चे की मुस्कान में

मां को पुकारकर

मां

उसका “मी”

उसका स्वत्त्व

रसोई में

उड़ा दिया जाता है

एक्जास्ट से

गंध और धुंए में ।

 

बड़े होकर बच्चे हो जाते हैं

फुर्र

उनके घोंसलों में

मां के लिए

नहीं होती

इतनी जगह कि

मां उसकी महानता के साथ समा सके ।

© श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ 

म प्र साहित्य अकादमी से सम्मानित वरिष्ठ व्यंग्यकार

संपर्क – ए 233, ओल्ड मिनाल रेजीडेंसी भोपाल 462023

मोब 7000375798, ईमेल [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ मेरी डायरी के पन्ने से # 43 – लघुकथा – अनुभवी काल का अंत ☆ सुश्री ऋता सिंह ☆

सुश्री ऋता सिंह

(सुप्रतिष्ठित साहित्यकार सुश्री ऋता सिंह जी द्वारा ई- अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के लिए अपने यात्रा संस्मरणों पर आधारित आलेख श्रृंखला को स्नेह प्रतिसाद के लिए आभार। आज प्रस्तुत है आपकी डायरी के पन्ने से …  लघुकथा – अनुभवी काल का अंत)

? मेरी डायरी के पन्ने से # 43 – लघुकथा – अनुभवी काल का अंत ?

घटना तब की है जब पिथौरागढ़ एक छोटी – सी जगह थी। कुमाऊँ- गढ़वाल इलाके का एक साधारण गाँव। यह गाँव पहाड़ों के ऊपरी इलाके में स्थित था। अल्पसंख्यक जनसंख्या थी।

रतनामाई छोटी – सी उम्र में ब्याह कर यहीं आई थी। फिर यही गाँव और अपना छोटा – सा घर उसकी दुनिया बन गई थी। वह निरक्षर थी पर अपने सिद्धांतों की बहुत पक्की थी। आत्मनिर्भरता का गुण उसमें कूट-कूटकर भरा था।

प्रातः उठना घर की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना और फिर पास के मैदानों से लकड़ियाँ तोड़कर लाना, उन्हें घर के पास पत्थरों से बने एक कमरे में जमा करना उसकी आदत थी। बूढ़ी हो गई थी पर यह आदत न छुटी।

पति के गुज़रने के बाद उसने अपने घर के बाहरी आँगन में पत्थरों को मिट्टी से लीपकर टेबल जैसा बना लिया था और छोटी – सी आँगड़ी पर चाय बनाकर बेचा करती थी। घर की छोटी-मोटी ज़रूरतें उससे पूरी हो जाती थीं। दोनों बेटिओं ने भी अपनी माँ का साथ दिया तो कभी पकोड़े तो कभी मैगी भी अब दुकान में बिकने लगीं थीं।

अब तो माई की उम्र सत्तर के करीब थी। दोनों बेटियाँ ब्याही गई थीं, दो बेटे जवान हो चुके थे, बहुएँ और पोते – पोतियाँ थीं पर अभी भी प्रातः उठकर चूल्हा जलाना, गरम पानी रखना, चाय बनाना, आटा गूँदना और फिर थोड़ी धूप निकलते ही लकड़ियाँ चुनने खुले मैदान की ओर निकल जाना उनकी दिनचर्या में शामिल था।

बेटों ने कई बार अपनी माँ से कहा कि अब तो सरकार ने गैस सिलिंडर भी दे रखे हैं क्या ज़रूरत है लकड़ियाँ एकत्रित करने की भला ? उत्तर में रतनामाई कहतीं -कल किसने देखा बेटा, क्या पता कब ये लकड़ियाँ काम आ जाएँ!

उसकी बात सच निकली। मानो उसे दूरदृष्टि थी। एक साल इतनी अधिक बर्फ पड़ी कि पंद्रह दिनों के लिए रास्ते बंद पड़ गए और गैस सिलिंडर दूर -दराज़ गाँवों तक समय पर न पहुँचाए गए। ऐसे समय माई की जमा की गई लकड़ियाँ ही ईंधन के काम आईं, बल्कि पड़ोसियों को भी माई की इस मेहनत का प्रसाद मिला।

अनुभवी और दूरदृष्टि रखनेवाली माँ से अब उनके बेटे विवाद न करते। समय बीतता रहा।

कुछ समय पहले इतनी भारी बर्फ पड़ी कि सारी भूमि श्वेतिमा से भर उठी। दूर – दूर तक बर्फ़ ही बर्फ़ दिखाई देती। जनवरी का महीना था अभी ही तो सबने नए साल का जश्न मनाया था पर उस दिन सुबह रतनामाई नींद से न जागी। रात के किसी समय नींद में ही वह परलोक सिधर गई।

बाहर बर्फ की मोटी परतें चढ़ी थीं, सूर्यदेव भी छुट्टी पर थे। मोहल्लेवालों ने आपस में तय किया कि इतनी भारी बर्फ में माई को श्मशान तक ले जाना कठिन होगा। इसलिए पास के खुले मैदान पर जहाँ बर्फ तो थी पर घर के पास की ही समतल भूमि पर चिता सजाई गई। माई के अंतिम संस्कार में माई द्वारा संचित लकड़ियाँ उस दिन काम आईं।

चिता जल उठी, माई का स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता और दूरदृष्टि धू- धूकर जलती हुई लपटों में लिपट कर आकाश की ओर मानो प्रभु से मिलने को निकल पड़ी। एक अनुभवी काल का अंत हुआ।

© सुश्री ऋता सिंह

फोन नं 9822188517

ईमेल आई डी – ritanani[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ मनोज साहित्य # 161 – मनोज के दोहे ☆ श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज” ☆

श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”

संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध एवं सजग अग्रज साहित्यकार श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज” जी  के साप्ताहिक स्तम्भ  “मनोज साहित्य ” में आज प्रस्तुत है “मनोज के दोहे ”। आप प्रत्येक मंगलवार को आपकी भावप्रवण रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे।

✍ मनोज साहित्य # 161 – मनोज के दोहे ☆

मौसम कहता है सदा, चलो हमारे साथ।

कष्ट कभी आते नहीं, खूब करो परमार्थ।।

 *

जीवन में बदलाव के, मिलते अवसर नेक।

अकर्मण्य मानव सदा, अवसर देता फेक।।

 *

कुनकुन पानी हो तभी, तब होंगे इसनान।

कृष्ण कन्हैया कह रहे, न कर, माँ परेशान।।

 *

सूरज कहता चाँद से, मैं करता विश्राम।

मानव को लोरी सुना, कर तू अब यह काम।।

कर्मठ मानव ही सदा, पथ पर चला अनूप।

थका नहीं वह मार्ग से, हरा सकी कब धूप ।।

©  मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”

संपर्क – 58 आशीष दीप, उत्तर मिलोनीगंज जबलपुर (मध्य प्रदेश)- 482002

मो  94258 62550

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares