डॉ गंगाप्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’
(डॉ गंगाप्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’ पूर्व प्रोफेसर (हिन्दी) क्वाङ्ग्तोंग वैदेशिक अध्ययन विश्वविद्यालय, चीन)
कविता, गजल, शायरी आदि।
डॉ गंगाप्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’
(डॉ गंगाप्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’ पूर्व प्रोफेसर (हिन्दी) क्वाङ्ग्तोंग वैदेशिक अध्ययन विश्वविद्यालय, चीन)
सुश्री मीनाक्षी भालेराव
रसोई
(कवयित्री सुश्री मीनाक्षी भालेराव जी का e-abhivyakti में स्वागत है।)
जब हर रोज़ रसोई घर में
कैद हो जाती है सांसें
कुछ बदल नहीं सकती हूँ
अपनी सीमाओं को तब
कभी कभी खाने में परोस
दिया करती हूँ ।
अपना भरोसे से भरा परांठा
अपनी खुशी, नाराजगी, उदासी की मिक्स सब्जी
टुटे, बिखरे, सहमे ख्यालों का पुलाव
कभी तीखे, खट्टे, रूखे स्वभाव को
ढेर सारा उंडेल कर
बेस्वाद, बदहजमी वाला खाना
कभी-कभी खाने में परोस देती हूँ ।
खाने की टेबल पर बिछा देतीं हूँ
अपनी अधुरी महत्वाकांक्षाएं से बुना
टेबल क्लोथ
खाली ग्लास में भर देती हूँ
उम्मीदों का पानी ।
थाली, कटोरी, चम्मच जब सब को
भर देती हूँ
अपनी आंखों की नमीं से
मुंह में कैद हुऐ अलफाजों से
कुछ गीले लम्हों से
और थोड़ी सी खामोशी से
तब अस्तित्व टूट कर टेबिल के
नीचे बिखर जाता है
जूठन सा और
आत्मविश्वास सहम जाता है
खरखट सा हो जाता है ।
© मीनाक्षी भालेराव, पुणे
सुश्री गुंजन गुप्ता
(युवा कवयित्री सुश्री गुंजन गुप्ता जी का e-abhivyakti में स्वागत है।)
गीत
मैं चन्दा की धवल चांदनी,
तू सिन्दूरी शाम पिया।
मन्द-मन्द अधरों में पुलकित,
तू मेरी मुस्कान पिया॥
जैसे ब्रज की विकल गोपियाँ,
उलझ गयी हों सवालों में।
जैसे तम के दिव्य सितारे,
गुम हो जाएँ उजालों में।
बेसुध हो जाऊँ जिस मधुर-मिलन में,
तू ऐसी मुलाक़ात पिया॥
संदली स्वप्न की मिट्टी में,
बोकर अपने जीवन मुक्ता को।
भावों की नयी कोपलों को,
सींचा नित नयनों के जल से।
भीग जाऊँ जिस प्रेम सुधा से,
तू ऐसी बरसात पिया॥
मैं चन्दा की धवल चांदनी
तू सिन्दूरी शाम पिया।
मन्द-मन्द अधरों में पुलकित
तू मेरी मुस्कान पिया॥
© सुश्री गुंजन गुप्ता
गढ़ी मानिकपुर, प्रतापगढ़़ (उ प्र)
सुश्री नूतन गुप्ता
पेंसिल की नोक
(संयोग से इसी जमीन पर इसी दौरान एक और कविता की रचना श्री विवेक चतुर्वेदी जी द्वारा “पेंसिल की तरह बरती गई घरेलू स्त्रियां“ के शीर्षक से रची गई। मुझे आज ये दोनों कवितायें जिनकी अपनी अलग पहचान है, आपसे साझा करने में अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है।
प्रस्तुत है सुश्री नूतन गुप्ता जी की भावप्रवण कविता ।)
© नूतन गुप्ता
श्री विवेक चतुर्वेदी
पेंसिल की तरह बरती गई घरेलू स्त्रियां
(संयोग से इसी जमीन पर इसी दौरान एक और कविता की रचना सुश्री नूतन गुप्ता जी द्वारा “पेंसिल की नोक “ के शीर्षक से रची गई। मुझे आज ये दोनों कवितायें जिनकी अपनी अलग पहचान है, आपसे साझा करने में अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है।
प्रस्तुत है जबलपुर के युवा कवि श्री विवेक चतुर्वेदी जी की भावप्रवण कविता ।)
डॉ उमेश चन्द्र शुक्ल
…. तो ज़िंदगी मिले
(प्रस्तुत है डॉ उमेश चंद्र शुक्ल जी की एक बेहतरीन गजल)
जी डी पी उछल रही हमें फक्र है खुदा,
तू खैरात बाँटना छोड़ दे तो जिंदगी मिले॥1॥
खेतों में सपने बोये फसल काटे जहर का,
रब को अगर तू बख्श दे तो ज़िंदगी मिले॥2॥
ऊपर औ नीचे बीच में मध्यम है पिस रहा,
नज़रें इनायत हो तो इधर ज़िंदगी मिले ॥3॥
जय जवान, जय किसान, विज्ञान की है जय,
तू धर्म बेचना छोड़ दे तो जिंदगी मिले ॥4॥
मजबूर नहीं था कभी, अब मजलूम हो गया,
मज़लूमों को अगर बख्श दे तो जिंदगी मिले ॥5॥
हमने खून-पसीने से सींचा है हिंदुस्तान ‘उमेश’
तू खून पीना छोड़ दे अगर तो जिंदगी मिले ॥6॥
© डॉ उमेश चन्द्र शुक्ल
डॉ सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
चलो बुहारें…..
चलो जरा कुछ देर स्वयं के
अंतर में मुखरित हो जाएं
अपने मन को मौन सिखाएं।
जीवन को अभिव्यक्ति देना
शुष्क रेत में नौका खेना
दूर क्षितिज के स्वप्न सजाए
पंखहीन पिंजरे की मैना,
बधिर शब्द बौने से अक्षर
वाणी की होती सीमाएं। अपने मन को…..
बिन जाने सर्वज्ञ हो गए
बिन अध्ययन, मर्मज्ञ हो गए
भावशून्य, धुंधुआते अक्षर
बिन आहुति के यज्ञ हो गए,
समिधा बने, शब्द अंतस के
गीत समर्पण के तब गायें। अपने मन को…..
तर्क वितर्क किये आजीवन
करता रहा जुगाली ये मन
रहे सदा अनभिज्ञ स्वयं से
पतझड़ सा यह है मन उपवन,
महक उठें महकाएं जग को
क्यों न हम बसन्त बन जाएं। अपने मन को…..
कब तक भटकेंगे दर-दर को
पहचानें सांसों के स्वर को
खाली हों कल्मष कषाय से
चलो बुहारें अपने घर को
करें किवाड़ बन्द, बाहर के
फिर भीतर, एक दीप जलाएं। अपने मन को….
© डॉ सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’
श्री विवेक चतुर्वेदी
दुनिया भर के बेटों की ओर से…
(प्रस्तुत है जबलपुर के युवा कवि श्री विवेक चतुर्वेदी जी की एक भावप्रवण कविता – श्री जय प्रकाश पाण्डेय)
एक दिन सुबह सोकर
तुम नहीं उठोगे बाबू…
बीड़ी न जलाओगे
खूँटी पर ही टंगा रह जाएगा
अंगौछा…
उतार न पाओगे
देर तक सोने पर
हमको नहीं गरिआओगे
कसरत नहीं करोगे ओसारे
गाय की पूँछ ना उमेठेगो
न करोगे सानी
दूध न लगाओगे
सपरोगे नहीं बाबू
बटैया पर चंदन न लगाओगे
नहीं चाबोगे कलेवा में बासी रोटी
गुड़ की ढेली न मंगवाओगे
सर चढ़ेगा सूरज
पर खेत ना जाओगे
ओंधे पड़े होंगे
तुम्हारे जूते बाबू…
पर उस दिन
अम्मा नहीं खिजयाऐगी
जिज्जी तुम्हारी धोती
नहीं सुखाएगी
बेचने जमीन
भैया नहीं जिदयाएंगे
उस दिन किसी को भी
ना डांटोगे बाबू
जमीन पर पड़े अपलक
आसमान ताकोगे
पूरे घर से समेट लोगे डेरा बाबू … तुम
दीवार पर टंगे चित्र
में रहने चले जाओगे
फिर पुकारेंगे तो हम रोज़
पर कभी लौटकर ना आओगे ।।
© विवेक चतुर्वेदी
सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा
रौशनाई
(सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी की एक भावप्रवण कविता।)
ये क्या हुआ, कहाँ बह चली ये गुलाबी पुरवाई?
क्या किसी भटके मुसाफिर को तेरी याद आई?
बहकी-बहकी सी लग रही है ये पीली चांदनी भी,
बादलों की परतों के पीछे छुप गयी है तनहाई!
क्या एक पल की रौशनी है,अंधेरा छोड़ जायेगी?
या फिर वो बज उठेगी जैसे हो कोई शहनाई?
डर सा लगता है दिल को सीली सी इन शामों में,
कहीं भँवरे सा डोलता हुआ वो उड़ न जाए हरजाई!
ज़ख्म और सह ना पायेगा यह सिसकता लम्हा,
जाना ही है तो चली जाए, पास न आये रौशनाई!
सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा
पुरानी दोस्त
(जीवन के कटु सत्य को उजागर करती सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा जी की एक भावप्रवण कविता।)
कभी
वो तुम्हारी पक्की सहेली हुआ करती होगी,
एक दूसरे का हाथ थामे हुए
तुम दोनों साथ चला करते होगे,
ढलती शामों में तो
अक्सर तुम उसके कंधों पर अपना सर रख
उससे घंटों बातें किया करते होगे,
और सीली रातों में
उसकी साँसों में तुम्हारी साँस
घुल जाया करती होगी…
तब तुम्हें यूँ लगता होगा
तुम जन्मों के बिछुड़े दीवाने हो
और बिलकुल ऐसे
जैसे तुम दोनों बरसों बाद मिले हो
तुम उसे अपने गले लगा लिया करते होगे…
तुम उसे दोस्त समझा करते थे,
पर वो तुम्हारी सबसे बड़ी दुश्मन थी!
यह तो अब
तुमने बरसों बाद जाना है
कि तनहाई का
कोई अस्तित्व था ही नहीं,
ये तो तुम्हारे अन्दर में बसी थी
और तुम्हारे कहने पर ही निकलती थी…
सुनो,
एक दिन तुम उठा लेना एक तलवार
और उसके तब तक टुकड़े करते रहना
जब तक वो पूरी तरह ख़त्म नहीं हो जाए…
उसके मरते ही
तुम्हारे ज़हन में
जुस्तजू जनम लेगी
और तब तुम्हें
तनहाई नामक उस पुरानी सहेली की
याद भी नहीं आएगी…
© नीलम सक्सेना चंद्रा
(सुश्री नीलम सक्सेना चंद्रा सुप्रसिद्ध हिन्दी एवं अङ्ग्रेज़ी की साहित्यकार हैं। आपकी प्रिय विधा कवितायें हैं। वर्तमान में आप जनरल मैनेजर (विद्युत) पद पर पुणे मेट्रो में कार्यरत हैं।)