स्वतन्त्रता दिवस विशेष
सुश्री सिद्धेश्वरी सराफ ‘शीलू’
(संस्कारधानी जबलपुर की श्रीमति सिद्धेश्वरी सराफ ‘शीलू’ जी द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर रचित लघुकथा देश प्रेम । )
देश प्रेम
छोटा सा गांव साधारण बस्ती। हिन्दूओं के मुहल्ले में एक रशीद खान का मकान। मुसलमान होने के कारण उन्हें ज्यादा किसी के दुख सुख में नहीं बुलाया जाता था। परंतु रशीद मियां सब को अपना समझ हमेशा जा कर खड़े हो जाते। चाहे उन्हें कितना भी बुरा भला कहे। गांव में सभी त्योहार खुशियाली से मनाया जाता। रशीद मियां भी सब में शामिल होते। पर सब उनका मजाक उड़ाया करते।
स्कूलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम 15 अगस्त —26 जनवरी का होता तो सब कहते ये रशीद मियाँ देश प्रेम क्या जानेगा? इसे तो कुछ मतलब ही नहीं है। परंतु रशीद मियां सब की बातों को सुन अनसुना कर देते थे। दिन बीतते गए।
15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व आया गांव में सभी खुश थे तिरंगा फहराने की बात को लेकर। बाहर से भी आदमी आते थे। इस बार ज्यादा तैयारी हो रही थी क्योंकि अधिकारियों ने बताया कि एक महत्वपूर्ण पुरस्कार गाँव में किसी व्यक्ति को मिलने वाला है। जिसने अपने होशियारी से गाँव को नष्ट होने से बचा लिया। दुश्मन के मंसूबे को अपने सूझबूझ से नष्ट किया है। सभी हैरान थे ऐसा कौन सा व्यक्ति है। जिसको इतनी चिन्ता है। गाँव के सभी लोग एकत्रित हुए। बीच गाँव के स्कूल प्रांगण में सभी कार्य पूर्ण होने के बाद वह घड़ी आ गई जिसका सभी को इंतज़ार था। माइक से एनाउंस किया गया कि आदरणीय रशीद खान आगे आये और ये सम्मान ग्रहण कर हमें अनुग्रहीत करें। सभी एक दूसरे का मुँह देख रहे थे। किसी के मुँह से कुछ बोल नहीं निकले। रशीद मियाँ को सब मुसलमान कहकर उनका देश प्रेम को लेकर मजाक उड़ाया जाता था। आज उनके कारण ही सब गाँव वाले बच गए और एक नया जीवन मिला। रशीद खान को सम्मानित कर सभी बहुत खुश हुए। पर सभी अपने व्यवहार से शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। उन्हें लग रहा था हम तो दिखावे में देश भक्ति करते हैं। पर असली देश भक्त तो रशीद खान निकले।
पूरा गांव आज रशीद खान को बधाई दे रहा है और रशीद मियाँ अपने को सब के बीच पा कर बहुत खुश थे।
© श्रीमति सिद्धेश्वरी सराफ ‘शीलू’
जबलपुर, मध्य प्रदेश