हिन्दी साहित्य – कविता ☆ कब तक सुनाओगी मुझे… ☆ श्री हेमंत तारे ☆

श्री हेमंत तारे 

श्री हेमन्त तारे जी भारतीय स्टेट बैंक से वर्ष 2014 में सहायक महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्ति उपरान्त अपने उर्दू भाषा से प्रेम को जी रहे हैं। विगत 10 वर्षों से उर्दू अदब की ख़िदमत आपका प्रिय शग़ल है। यदा- कदा हिन्दी भाषा की अतुकांत कविता के माध्यम से भी अपनी संवेदनाएँ व्यक्त किया करते हैं। “जो सीखा अब तक,  चंद कविताएं चंद अशआर”  शीर्षक से आपका एक काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुका है। आज प्रस्तुत है आपकी एक ग़ज़ल – कब तक सुनाओगी मुझे,।)

✍ कब तक सुनाओगी मुझे… ☆ श्री हेमंत तारे  

घर बहुत बना चुके, अब बाग लगाना चाहिए

घर के सेहन में जतन से, चम्पा लगाना चाहिए

रातरानी और चमेली हर हाल महकती है, मगर

रूठे गुलाब औ हरसिंगार को अब मनाना चाहिए

*

लाजिमी है अपनी सेहत को संवारे हम,  मगर

कभी दिल की सदा सुनकर सिगरेट जलाना चाहिए

*

कब तक सुनाओगी मुझे मौसम की बातें दिलरूबा

दिल के क़फ़स में कैद जो, वो जज़्बे सुनाना चाहिए

*

तुम संजीदा लगते हो अच्छे ये सच तो है जानम मगर

मुझको मेरा ग़ुमशुदा, दिलकश – दिवाना चाहिए

*

धूल – मिट्टी का सफ़र ” हेमंत ” तू करता रहा

अब वक्त तेरा है तुझे दिल की ही करना चाहिए

(एहतिमाम = व्यवस्था, सिम्त = तरफ, सुकूँ = शांति, एज़ाज़ = सम्मान , शै = वस्तु, सुर्खियां = headlines, आश्ना = मित्र, मसरूफियत = व्यस्तता)

© श्री हेमंत तारे

मो.  8989792935

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साहित्यिक स्तम्भ ☆ सत्येंद्र साहित्य # 11 ☆ कविता – भरोसा… ☆ डॉ सत्येंद्र सिंह ☆

डॉ सत्येंद्र सिंह

(वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सत्येंद्र सिंह जी का ई-अभिव्यक्ति में स्वागत। मध्य रेलवे के राजभाषा विभाग में 40 वर्ष राजभाषा हिंदी के शिक्षण, अनुवाद व भारत सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्वयन करते हुए झांसी, जबलपुर, मुंबई, कोल्हापुर सोलापुर घूमते हुए पुणे में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी के पद से 2009 में सेवानिवृत्त। 10 विभागीय पत्रिकाओं का संपादन, एक साझा कहानी संग्रह, दो साझा लघुकथा संग्रह तथा 3 कविता संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी झांसी, जबलपुर, छतरपुर, सांगली व पुणे महाराष्ट्र से रचनाओं का प्रसारण। जबलपुर में वे प्रोफेसर ज्ञानरंजन के साथ प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़े रहे और झाँसी में जनवादी लेखक संघ से जुड़े रहे। पुणे में भी कई साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। वे मानवता के प्रति समर्पित चिंतक व लेखक हैं। अप प्रत्येक बुधवार उनके साहित्य को आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है आपका एक विचारणीय और भावप्रवण कविता  – “भरोसा“।)

☆ साहित्यिक स्तम्भ ☆ सत्येंद्र साहित्य # 11 ☆

✍ कविता – भरोसा… ☆ डॉ सत्येंद्र सिंह ☆

भरोसा अब अपने आप पर नहीं रहा

तुम्हारे भरोसे की बात क्या करें साथी,

मैं जो चाहता हूँ,  तहे दिल से चाहत हूँ

तुम किसे कैसे चाहते मैं क्या कहूँ साथी।

*

शब्द व वाणी के स्तर बदल रहे हैं आज

अर्थ भी अलग अलग हो रहे हैं साथी,

कौन क्या समझा, किसे क्या समझाया

अब सच सच कौन बता पाएंगे साथी।

*

बहुत कोशिश की अंधेरों से निकलने की

जब दिया जलाया किसीने बुझाया साथी,

बुझाने वाले का हाथ नहीं देख पाया कभी

हमेशा स्वयं को अंधेरों से घिरा पाया साथी।

*

शोर सुनाई देता है कि अंधेरों से निकलो

पर रोशनी कहीं नजर नहीं आती है साथी,

शोर भी अंधेरे से आता दिखता है सबको

दीप  वाले की अब आस दिखती नहीं

© डॉ सत्येंद्र सिंह

सम्पर्क : सप्तगिरी सोसायटी, जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव खुर्द, पुणे 411046

मोबाइल : 99229 93647

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ कादम्बरी # 91 – हाथ, विश्वास से बढ़ा देना… ☆ आचार्य भगवत दुबे ☆

आचार्य भगवत दुबे

(संस्कारधानी जबलपुर के हमारी वरिष्ठतम पीढ़ी के साहित्यकार गुरुवर आचार्य भगवत दुबे जी को सादर चरण स्पर्श । वे आज भी हमारी उंगलियां थामकर अपने अनुभव की विरासत हमसे समय-समय पर साझा करते रहते हैं। इस पीढ़ी ने अपना सारा जीवन साहित्य सेवा में अर्पित कर दिया है।सीमित शब्दों में आपकी उपलब्धियों का उल्लेख अकल्पनीय है। आचार्य भगवत दुबे जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें 👉 ☆ हिन्दी साहित्य – आलेख – ☆ आचार्य भगवत दुबे – व्यक्तित्व और कृतित्व ☆. आप निश्चित ही हमारे आदर्श हैं और प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमारे विशेष अनुरोध पर आपने अपना साहित्य हमारे प्रबुद्ध पाठकों से साझा करना सहर्ष स्वीकार किया है। अब आप आचार्य जी की रचनाएँ प्रत्येक मंगलवार को आत्मसात कर सकेंगे।  आज प्रस्तुत हैं आपकी एक भावप्रवण रचना – हाथ, विश्वास से बढ़ा देना।)

✍  साप्ताहिक स्तम्भ – ☆ कादम्बरी # 91– हाथ, विश्वास से बढ़ा देना… ☆ आचार्य भगवत दुबे ✍

दूर रहने की मत सजा देना 

चाहे मरने की तुम दुआ देना

*

बेरुखी का अमिय न लूँगा मैं 

प्यार से, विष भले पिला देना

*

याद के हैं यहाँ दबे शोले 

फिर से चाहत की मत हवा देना

*

तुमको जब भी मेरी जरूरत हो 

हाथ विश्वास से बढ़ा देना

*

आरजू एक है, मरूँ जब भी 

शायरी का कफन उढ़ा देना

*

रुग्ण ‘आचार्य’ है व्यवस्था यह 

मजहबी मत इसे हवा देना

https://www.bhagwatdubey.com

© आचार्य भगवत दुबे

82, पी एन्ड टी कॉलोनी, जसूजा सिटी, पोस्ट गढ़ा, जबलपुर, मध्य प्रदेश

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – ऊहापोह ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)

? संजय दृष्टि – ऊहापोह ? ?

वह चला,

लक्ष्य पा गया,

वह भी चला,

भटक कर रह गया,

फिर मार्ग बदला

लक्ष्य पा गया,

वह चलने-रुकने की

ऊहापोह में थमा रहा,

शनै:-शनै: वह रीत गया,

देखते-देखते जीवन बीत गया..!

?

© संजय भारद्वाज  

रात्रि 11:44 बजे, 9 जनवरी 2023

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज (स्वायत्त) अहमदनगर संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆ 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️💥 श्री शिव महापुराण का पारायण सम्पन्न हुआ। अगले कुछ समय पटल पर छुट्टी रहेगी। जिन साधकों का पारायण पूरा नहीं हो सका है, उन्हें छुट्टी की अवधि में इसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। 💥 🕉️ 

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ मनोज साहित्य # 165 – मनोज के दोहे ☆ श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज” ☆

श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”

संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध एवं सजग अग्रज साहित्यकार श्री मनोज कुमार शुक्ल “मनोज” जी  के साप्ताहिक स्तम्भ  “मनोज साहित्य ” में आज प्रस्तुत है ‘मनोज के दोहे”। आप प्रत्येक मंगलवार को आपकी भावप्रवण रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे।

✍ मनोज साहित्य # 165 – सजल – एक-एक कर बिछुड़े अपने ☆

ऋतु वसंत की थपकियाँ, देतीं सदा दुलार।

प्रेमी का मन बावरा, बाँटे अनुपम प्यार।।

 *

चारों ओर बहार है, आया फिर मधुमास।

धरा प्रफुल्लित हो रही, देख कृष्ण का रास।।

 *

छाया है मधुमास यह, जंगल खिले पलाश।

आम्रकुंज है झूमता, यह मौसम अविनाश।

 *

कुसुमाकर ने लिख दिया, फागुन को संदेश।

वृंदावन में सज गया, होली का परिवेश।।

 *

ऋतुओं का ऋतुराज है, छाया हुआ वसंत।

बाट जोहती प्रियतमा, कब आओगे कंत।।

©  मनोज कुमार शुक्ल “मनोज”

संपर्क – 58 आशीष दीप, उत्तर मिलोनीगंज जबलपुर (मध्य प्रदेश)- 482002

मो  94258 62550

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ लेखनी सुमित्र की # 227 – बुन्देली कविता – कौनऊँ सें का कैनें… ☆ स्व. डॉ. राजकुमार तिवारी “सुमित्र” ☆

स्व. डॉ. राजकुमार तिवारी “सुमित्र”

(संस्कारधानी  जबलपुर के हमारी वरिष्ठतम पीढ़ी के साहित्यकार गुरुवर डॉ. राजकुमार “सुमित्र” जी  को सादर चरण स्पर्श । वे सदैव हमारी उंगलियां थामकर अपने अनुभव की विरासत हमसे समय-समय पर साझा करते रहते थे। इस पीढ़ी ने अपना सारा जीवन साहित्य सेवा में अर्पित कर दिया।  वे निश्चित ही हमारे आदर्श हैं और प्रेरणास्रोत हैं। आज प्रस्तुत हैं  आपकी भावप्रवण बुन्देली कविता – कौनऊँ सें का कैनें।)

✍ साप्ताहिक स्तम्भ – लेखनी सुमित्र की # 227 – कौनऊँ सें का कैनें… ✍

(बढ़त जात उजयारो – (बुन्देली काव्य संकलन) से)

कौनऊँ सें का कैनें

जौन भाँत सें राखें राम

तौन भाँत सें रैनें ।

अपनी पीरा कयें कौन सें

कैबे सें का होने ।

पीर कौ मारौ जगे रातभर

बाकी सबखों सोनें ।

 

अपने मों में कयें कायरवों

ऊसर में का बौनें

भैया खता आँग को अपने

खुदइ परत है धोनें ।

 

कैबे खों तो सबरे अपने

कोउ काउ को नइँयाँ

बखत परे पे बता देते हैं

सब के सब कुतकैयाँ ।

 

ऐई में हमने सोच लई अब

हम खाँ चुप्पइ रैनें ।

कोनऊँ सें का कैनें ।

© डॉ. राजकुमार “सुमित्र” 

साभार : डॉ भावना शुक्ल 

112 सर्राफा वार्ड, सिटी कोतवाली के पीछे चुन्नीलाल का बाड़ा, जबलपुर, मध्य प्रदेश

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ अभिनव गीत # 227 – “राघवेंद्र के दोहे…” ☆ श्री राघवेंद्र तिवारी ☆

श्री राघवेंद्र तिवारी

(प्रतिष्ठित कवि, रेखाचित्रकार, लेखक, सम्पादक श्रद्धेय श्री राघवेंद्र तिवारी जी  हिन्दी, दूर शिक्षा, पत्रकारिता व जनसंचार,  मानवाधिकार तथा बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं शोध जैसे विषयों में शिक्षित एवं दीक्षित। 1970 से सतत लेखन। आपके द्वारा सृजित ‘शिक्षा का नया विकल्प : दूर शिक्षा’ (1997), ‘भारत में जनसंचार और सम्प्रेषण के मूल सिद्धांत’ (2009), ‘स्थापित होता है शब्द हर बार’ (कविता संग्रह, 2011), ‘​जहाँ दरक कर गिरा समय भी​’​ ( 2014​)​ कृतियाँ प्रकाशित एवं चर्चित हो चुकी हैं। ​आपके द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए ‘कविता की अनुभूतिपरक जटिलता’ शीर्षक से एक श्रव्य कैसेट भी तैयार कराया जा चुका है। आज प्रस्तुत है “राघवेंद्र के दोहे...)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ # 227 ☆।। अभिनव गीत ।। ☆

☆ “राघवेंद्र के दोहे” ☆ श्री राघवेंद्र तिवारी 

नाक सुड़कता फिर रहा, सर्दी में परिवार ।

मँगवाने ही पड़ेगे,   कुछ स्वेटर इसबार ॥

*

लोग रजाई में दुबक, सोच रहे यह बात ।

झबरा होता पास में, तो कट जाती रात ॥

*

मुझे दिखाई दीअभी, वही ठंड की बात ।

प्रेमचंद जी लिखो न, कथा , “पूस की रात”॥

*

इसी मोहल्ले में कभी, जलता रहा अलाव ।

जिसे साथ में ले गया, मध्यावधी चुनाव ॥

*

वह चाची का चबूतरा, हुक्के में तल्लीन –

रहा,अलाव कि जा बुझा, तब से सब गमगीन ॥

*

जोड्योढ़ी से गुजरता, उसको रहता याद ।

बाहर बैठे वृद्ध से, करना है सम्वाद ॥

©  श्री राघवेन्द्र तिवारी

25 – 01 – 2025

संपर्क​ ​: ई.एम. – 33, इंडस टाउन, राष्ट्रीय राजमार्ग-12, भोपाल- 462047​, ​मोब : 09424482812​

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – खेल ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)

? संजय दृष्टि – खेल ? ?

शब्द पहेली,

सुडोकू,

अल्फाबेटिक क्विज़,

बिल्ट योअर वोकेबुलरी,

अक्षर से खेलना;

शब्द से खेलना;

ब्रह्म से खेलना..,

कौन कहता है;

केवल ब्रह्म ही

मनुष्य से खेलता है?

?

© संजय भारद्वाज  

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज (स्वायत्त) अहमदनगर संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स ☆ 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️💥 श्री शिव महापुराण का पारायण सम्पन्न हुआ। अगले कुछ समय पटल पर छुट्टी रहेगी। जिन साधकों का पारायण पूरा नहीं हो सका है, उन्हें छुट्टी की अवधि में इसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। 💥 🕉️ 

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – आलेख ☆ अभी अभी # 617 ⇒ जी व न ☆ श्री प्रदीप शर्मा ☆

श्री प्रदीप शर्मा

(वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रदीप शर्मा जी द्वारा हमारे प्रबुद्ध पाठकों के लिए साप्ताहिक स्तम्भ “अभी अभी” के लिए आभार।आप प्रतिदिन इस स्तम्भ के अंतर्गत श्री प्रदीप शर्मा जी के चर्चित आलेख पढ़ सकेंगे। आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण कविता – “जी व न।)

?अभी अभी # 617 ⇒  जी व न ? श्री प्रदीप शर्मा  ?

ये जीवन है

जन जीवन है

वन में भी जीवन है ।

जब तक जान है,

यह जीवन है ।।

प्राणी में जीव है

वनस्पति में जीव है

तो फिर क्या निर्जीव है ?

जड़ में भी जीव

चेतन में भी जीव ।

जहां पांच तत्व

पृथ्वी, जल,अग्नि,

वायु आकाश

कभी अंधकार,

कभी प्रकाश ।।

पंच तत्व ही प्राण तत्व !

तन में प्राण,मन में प्राण

वन,उपवन,जगत में प्राण ।

प्राण ही वायु, प्राण ही तत्व

प्राण से सृष्टि,प्राण से ममत्व ।

किसने प्राण फूंके

इस धरती में,इस अंबर में

इस देह रूपी आडंबर में !

द्वैत,अद्वैत, आस्तिक,नास्तिक,

किंकर्तव्यविमूढ़,

गुरु तत्व,प्राण तत्व

अथवा ईश्वर तत्व ।।

जब तक प्राण था ,तब तक हम थे

यह सृष्टि थी,यह दृष्टि थी

यह जीवन था ।

जब प्राण पखेरु बन

उड़ गया,

तो यह तन गया ।

देखो,साला कैसा तन गया !

तो क्या सारा जीवन गया ?

कहां गए वो प्राण

जो कल तक देह में थे

मुक्त कर गए ,

जीव को निर्जीव बना गए

अब चाहो फूंको,जलाओ,

गाड़ो, अपनी बला से ।।

लो जी,प्राण पुनः

पंच तत्व में विलीन हो गए

तो फिर आप कहां गए !

क्या धरती खा गई

या खा गया यह आसमान ?

स्वर्ग नरक का टिकिट कटा

या पहुंचे वैकुंठ धाम

जिनसे चुन चुनकर बदला लेना था,उनका क्या हुआ !

तो भटको अतृप्त आत्मा बनकर,या फिर एक और

पुनर्जन्म !

कोई मनी बैक गारंटी नहीं

इस जीवन की ।

उस जीवन दाता का एक

Data था, जो खत्म हो गया । नो रिचार्ज,

नो रि -फिल, नो रिन्यूअल ।।

अपने सभी हिसाब किताब

इस जीवन में ही निपटा कर जाएं,

दुरुस्त करके जाएं । 

हो सकता है एक पारी और खेलने को मिल जाए,

अथवा यह तन – प्राण

जीवन् मुक्त हो जाए ।।

आमीन !

♥ ♥ ♥ ♥ ♥

© श्री प्रदीप शर्मा

संपर्क – १०१, साहिल रिजेंसी, रोबोट स्क्वायर, MR 9, इंदौर

मो 8319180002

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी # 208 ☆ # “सुख और दुख…” # ☆ श्री श्याम खापर्डे ☆

श्री श्याम खापर्डे

(श्री श्याम खापर्डे जी भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी हैं। आप प्रत्येक सोमवार पढ़ सकते हैं साप्ताहिक स्तम्भ – क्या बात है श्याम जी । आज प्रस्तुत है आपकी भावप्रवण कविता सुख और दुख…”।

☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी # 209 ☆

☆ # “सुख और दुख…” # ☆

सुख और दुख की अलग ही माया है

इसे कोई समझ नहीं पाया है

कभी कुछ पल हंसाया

तो कभी कुछ पल रुलाया है

 

सुख कहां स्थाई रहता है

जल की धारा की तरह बहता है

फुहारों से सबको भिगोता  है

इसी भ्रम में व्यक्ति

जीवनभर सबकुछ सहता है

 

दुख का अलग ही मजा है

लगता है कि वह एक सजा है

पर वह जीने की कला सिखाता है

और हम परेशान बेवजां है

 

जीने के लिए दोनों जरूरी है

इनके बिना जिंदगी अधूरी है

दोनों साथ-साथ चलते हैं

इनमें बस क्षण भर की दूरी है

 

खुशी हो या गम जब बरसता है

हर चेहरे पर वह झलकता है

कभी मायूस होता है चेहरा

तो कभी फूलों सा महकाता है

 

मानव की कभी जीत तो कभी हार है

जीवन का बस यही सार है

सुख तो कुछ पल का साथी है

दुखों से भरा तो यह संसार है

© श्याम खापर्डे 

फ्लेट न – 402, मैत्री अपार्टमेंट, फेज – बी, रिसाली, दुर्ग ( छत्तीसगढ़) मो  9425592588

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’  ≈

Please share your Post !

Shares