हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि ☆ आत्ममुग्ध ☆ श्री संजय भारद्वाज

श्री संजय भारद्वाज 

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

☆ संजय दृष्टि  ☆ आत्ममुग्ध ☆

हवा से फूलकर

गुब्बारा कुप्पा हुआ,

पिन चुभने भर की देर थी

किया धरा धराशायी हुआ,

आत्ममुग्धता की हवा भरती है

तब सच की पिन चुभती है,

फूटा गुब्बारा बिना दाम का

आत्मघाती मोह किस काम का?

©  संजय भारद्वाज 

प्रात: 10:06 बजे, 2.11.20

☆ अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार  सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय  संपादक– हम लोग  पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ लेखनी सुमित्र की – दोहे ☆ डॉ राजकुमार तिवारी “सुमित्र”

डॉ राजकुमार तिवारी ‘सुमित्र’

(संस्कारधानी  जबलपुर के हमारी वरिष्ठतम पीढ़ी के साहित्यकार गुरुवर डॉ राजकुमार “सुमित्र” जी  को सादर चरण स्पर्श । वे आज भी  हमारी उंगलियां थामकर अपने अनुभव की विरासत हमसे समय-समय पर साझा करते रहते हैं। इस पीढ़ी ने अपना सारा जीवन साहित्य सेवा में अर्पित कर दिया।  वे निश्चित ही हमारे आदर्श हैं और प्रेरणा स्त्रोत हैं। आज प्रस्तुत हैं आपके अप्रतिम दोहे । )

 ✍  लेखनी सुमित्र की – दोहे  ✍

आंसू सूखे आंख के, सूख रही है देह।

इन यादों का क्या करूं, होती नहीं सदेह।।

 

याद तुम्हारी कुसुम -सी, खिली बिछी तत्काल ।

या समुद्र के गर्भ में, बिखरी मुक्ता माल।।

 

घन विद्युत सी याद है, देती कौंध उजास।

कभी-कभी ऐसा लगे, करती है परिहास।

 

सूना सूना घर मगर, दिखे नहीं अवसाद।

इसमें क्या अचरज भला, महक रही है याद।।

 

मास दिवस या वर्ष सब, होते गई व्यतीत।

किंतु याद की कोख में, है जीवन अतीत।।

 

© डॉ राजकुमार “सुमित्र”

112 सर्राफा वार्ड, सिटी कोतवाली के पीछे चुन्नीलाल का बाड़ा, जबलपुर, मध्य प्रदेश

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ अभिनव गीत # 27 – मैं ही था … ☆ श्री राघवेंद्र तिवारी

श्री राघवेंद्र तिवारी

(प्रतिष्ठित कवि, रेखाचित्रकार, लेखक, सम्पादक श्रद्धेय श्री राघवेंद्र तिवारी जी  हिन्दी, दूर शिक्षा ,पत्रकारिता व जनसंचार,  मानवाधिकार तथा बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं शोध जैसे विषयों में शिक्षित एवं दीक्षित । 1970 से सतत लेखन। आपके द्वारा सृजित ‘शिक्षा का नया विकल्प : दूर शिक्षा’ (1997), ‘भारत में जनसंचार और सम्प्रेषण के मूल सिद्धांत’ (2009), ‘स्थापित होता है शब्द हर बार’ (कविता संग्रह, 2011), ‘​जहाँ दरक कर गिरा समय भी​’​ ( 2014​)​ कृतियाँ प्रकाशित एवं चर्चित हो चुकी हैं। ​आपके द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए ‘कविता की अनुभूतिपरक जटिलता’ शीर्षक से एक श्रव्य कैसेट भी तैयार कराया जा चुका है।  आज पस्तुत है आपका अभिनव गीत  “मैं ही था … । )

☆ साप्ताहिक स्तम्भ # 27– ।। अभिनव गीत ।।

☆ मैं ही था … ☆

कितने संघर्षों का मारा

मैं ही था

कुछ न कुछ रह गया

कुँआरा में ही था

 

छूट गया था कुछ

पड़ौस में कुछ घर में

कुछ कुछ छूटा था

कुर्सी पर दफ्तर में

 

कुछ हाटों में

बाजारों में छूटा था

जो कुछ भी बच

सका सहारा मैं ही था

 

आधा रहा बैंक में

आधा जेबों में

आधा रहा पाँयचों-

में पाजेबों में

 

कितनी गाँठों में

मुझ को बाँधा तुमने

कितनी गड़बडियों

का मारा मैं ही था

 

कुछ किताब में कुछ

कविता के पन्नों में

गाया गया खूब

शादी के बन्नों में

 

जैसे छूट गया

अपनों सँग बँधने से

जूड़े का वह बाल

तुम्हारा मैं ही था

 

©  श्री राघवेन्द्र तिवारी

26-11-2020

संपर्क​ ​: ई.एम. – 33, इंडस टाउन, राष्ट्रीय राजमार्ग-12, भोपाल- 462047​, ​मोब : 09424482812​

 

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि ☆ सापेक्षता ☆ श्री संजय भारद्वाज

श्री संजय भारद्वाज 

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

☆ संजय दृष्टि  ☆ सापेक्षता ☆

घोर नीरव के बीच

कोलाहल मचाता मन,

भारी कोलाहल में

मन का क्वारंटीन,

परिभाषाएँ सापेक्ष होती हैं,

क्या कहते हो आइंस्टीन..?

 

©  संजय भारद्वाज 

☆ अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार  सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय  संपादक– हम लोग  पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी #20 ☆ प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ ☆ श्री श्याम खापर्डे

श्री श्याम खापर्डे 

(श्री श्याम खापर्डे जी भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी हैं। आप प्रत्येक सोमवार पढ़ सकते हैं साप्ताहिक स्तम्भ – क्या बात है श्याम जी । आज प्रस्तुत है एक अतिसुन्दर, अर्थपूर्ण, विचारणीय  एवं भावप्रवण  कविता “यह कैसा छल है”। ) 

☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी # 20 ☆ 

☆ प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ ☆ 

शहर के चौराहे पर

रक्तरंजित एक लाश पड़ी थी

भीड़ उसे घेरे खड़ी थी

दो नकाबपोश बाईक सवारों नें

यह घटना घड़ी थी

दिन दहाड़े हत्या

प्रशासन के लिए समस्या बड़ी थी

पता चला-

वो एक निर्भिक पत्रकार था

खोजी पत्रकारिता का आधार था

हद दर्जे का शरीफ

और ईमानदार था

उसकी स्टोरी के कारण

बिकता अखबार था

उसने रसूखदारों के खिलाफ

स्टोरी लिखने की

घोषणा की थी

सही तथ्य सामने रखने की

शपथ ली थी

सरमायेंदारोंमें हड़कंप

मचा था

उन्होंने शायद इसीलिए

ये षड़यंत्र रचा था

उस पर पहले भी

हमले हुए थे कई बार

फिर भी वह डरा नहीं

उसूलों से डिगा नहीं हर बार

वो जान हथेली पर लेकर

हर खबर को

शब्दों से गढ़ता था

वो इतना पापुलर था कि

हर व्यक्ति चाहे

वो बूढ़ा, जवान

महिला या बच्चा हो

उसका अखबार

जरूर पढ़ता था

पत्राचार के कोर्स में

उसने जो सबक

याद किया था

उसके वजह से

उसने सत्ता मे

भ्रष्टाचार के खिलाफ

शंखनाद किया था

आज वह चौराहे पर

मृत पड़ा था

क्योंकि उसने

सामंतवादी ताकतों के

खिलाफ युद्ध लड़ा था

क्या कोई पत्रकार

उसकी स्टोरी पूरी करेगा?

सच्ची पत्रकारिता की

मशाल हाथों में धरेगा ?

या प्रजातंत्र का यह

चौथा स्तंभ

सत्ता के गोदी में बैठ

बन जायेगा भाट ?

भूल जायेगा

जनता को

देश को

समस्याओं को

उपभोग करेगा

भीख  में मिलें हुए

ठाट-बाट ?

 

© श्याम खापर्डे 

भिलाई  05/12/20

फ्लेट न – 402, मैत्री अपार्टमेंट, फेज – बी, रिसाली, दुर्ग ( छत्तीसगढ़) मो  9425592588

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

English Literature – Poetry ☆ English translation of Urdu poetry couplets of  Ms. Neelam Saxena Chandra # 32 ☆ Captain Pravin Raghuvanshi, NM

Captain Pravin Raghuvanshi, NM

(Captain Pravin Raghuvanshi—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. Presently, he is serving as Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad is involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.)

We present an English Version of Ms. Neelam Saxena Chandra’s Classical Sher.  We extend our heartiest thanks to the learned author Captain Pravin Raghuvanshi Ji (who is very well conversant with Hindi, Sanskrit,  English and Urdu languages) for this beautiful translation.)

Ms Neelam Saxena Chandra

(Ms. Neelam Saxena Chandra ji is a well-known author. She has been honoured with many international/national/ regional level awards. Ms. Neelam Saxena Chandra ji is  an Additional Divisional Railway Manager, Indian Railways, Pune Division.

☆ English translation of Urdu poetry couplets of  Ms. Neelam Saxena Chandra # 32☆

❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃

तितली सी फितरत है मेरी

रंग  मेरे  ज़ेहन में  बसते  हैं

बिना वजह खुश हो लेती हूँ

मस्त  मौला  रस्ते  हैं  मेरे …!

I have the nature of butterfly

Myriad colours reside in me

Always happy without reason

Carefree living is way of life!

❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃

खड़ी  हूँ  मैं  ये  कहाँ

जाने कौन सा मुक़ाम है…

ऐ  मौला!  तू  दे  रहा ये

जाने  क्या  पैग़ाम  है…

Not aware where am I now

and, which is  this sojourn…

O, Lord! Knoweth not what

missive  are  you  giving…!

❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃

लवाक़ सी बात पर अक़्सर

बिखर जाया करते हैं रिश्ते

लाख कोशिश कर लो फिर

भी नहीं निखर पाते हैं रिश्ते

Relations often disintegrate

on  slightest  of  ego  clash

Try  even  a  million  times

They never flourish as before

❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃

किसी और से क्या रब्त बढ़ाऊँ

आजकल रिश्ता है सिर्फ खुदा से

जब से वास्ता जुड़ा है रब से

दोस्त भी लगते हैं जुदा-जुदा से

What to bond with someone

Nowadays it’s only with God

Since this relationship grew

Friends also look strangers

 

❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃

रब्त का मैं शिकवा कर बैठा

हाय कितना अकेला था मैं…

ग़ुरूर को अपने जब मिटा दिया

संग-संग साथियों का मेला था!

Kept complaining of company

Alas! How lonely was I afore

Moment I wiped out conceit

Had big gathering of friends

❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃ ❃

© Captain Pravin Raghuvanshi, NM

Pune

≈  Blog Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 32 ☆ दोहा सलिला- कवि-कविता ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

(आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ जी संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। आपको आपकी बुआ श्री महीयसी महादेवी वर्मा जी से साहित्यिक विधा विरासत में प्राप्त हुई है । आपके द्वारा रचित साहित्य में प्रमुख हैं पुस्तकें- कलम के देव, लोकतंत्र का मकबरा, मीत मेरे, भूकंप के साथ जीना सीखें, समय्जयी साहित्यकार भगवत प्रसाद मिश्रा ‘नियाज़’, काल है संक्रांति का, सड़क पर आदि।  संपादन -८ पुस्तकें ६ पत्रिकाएँ अनेक संकलन। आप प्रत्येक सप्ताह रविवार को  “साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह” के अंतर्गत आपकी रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है आचार्य जी  द्वारा रचित  दोहा सलिला- कवि-कविता। )

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 32 ☆ 

☆ दोहा सलिला- कवि-कविता ☆ 

जन कवि जन की बात को, करता है अभिव्यक्त

सुख-दुःख से जुड़ता रहे, शुभ में हो अनुरक्त

*

हो न लोक को पीर यह, जिस कवि का हो साध्य

घाघ-वृंद सम लोक कवि, रीति-नीति आराध्य

*

राग तजे वैराग को, भक्ति-भाव से जोड़

सूर-कबीरा भक्त कवि, दें समाज को मोड़

*

आल्हा-रासो रच किया, कलम-पराक्रम खूब

कविपुंगव बलिदान के, रंग गए थे डूब

*

जिसके मन को मोहती, थी पायल-झंकार

श्रंगारी कवि पर गया, देश-काल बलिहार

*

हँसा-हँसाकर भुलाई, जिसने युग की पीर

मंचों पर ताली मिली, वह हो गया अमीर

*

पीर-दर्द को शब्द दे, भर नयनों में नीर

जो कवि वह होता अमर, कविता बने नज़ीर

*

बच्चन, सुमन, नवीन से, कवि लूटें हर मंच

कविता-प्रस्तुति सौ टका, रही हमेशा टंच

*

महीयसी की श्रेष्ठता, निर्विवाद लें मान

प्रस्तुति गहन गंभीर थी, थीं न मंच की जान

*

काका की कविता सकी, हँसा हमें तत्काल

कथ्य-छंद की भूल पर, हुआ न किन्तु बवाल

*

समय-समय की बात है, समय-समय के लोग

सतहीपन का लग गया, मित्र आजकल रोग

 

©  आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

संपर्क: विश्ववाणी हिंदी संस्थान, ४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१,

चलभाष: ९४२५१८३२४४  ईमेल: [email protected]

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ जबलपुर मेट्रो अस्पताल के ICU वार्ड से – “जीवन का सांध्यकाल” ☆ श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’

श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’

(आज दोपहर अचानक  व्हाट्सएप्प पर अग्रज एवं वरिष्ठ साहित्यकार  श्री सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’ जी  की जबलपुर मेट्रो अस्पताल के आई सी यू  से प्राप्त कविता ने निःशब्द कर दिया।  “जीवन के सांध्य काल “में  “प्रकृति ले लेंगी सौगातें “ लिखने के लिए हृदय से लेखनी तक शब्दों के आने में  कितनी वेदना हुई होगी। जिस प्रकार आपकी लेखनी से इस कालजयी कविता की रचना हुई है ,उसी प्रकार ईश्वर से कामना है कि आप कालजयी बन हमारा मार्गदर्शन करें।  पुनः  हम सभी ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होकर घर आने की कामना करते हैं। )

जबलपुर मेट्रो अस्पताल के ICU. वार्ड से सुरेश तन्मय

☆  तन्मय साहित्य  #  ☆ जीवन का सांध्यकाल … ☆ 

जैसे-जैसे दिन बीते, बीतेगी रातें

चमक रहेगी नहीं

विवश, धुँधवाती आंखें

गाल पिचक जाएंगे, मुंह पीला होगा

प्रकृति वापस ले लेगी, सब सौगातें।

 

तृप्त-अतृप्त वासनाएं, झुर्रियां बनेगी

माथे पर होगी, चिंता की रेखाएं

जीवन का उल्लास,मंद तब हो जाएगा

भय ही भय होगा सम्मुख, दाएं बाएं,

एक एक दिन कल्प समान,लगेगा भारी

नहीं करेंगे कोई, मन की दो बातें

प्रकृति वापस………….।

 

भयाक्रांत सपने, दिन में भी आएंगे

यौवन के सौंदर्य, विलीन हो जाएंगे

हाथ-पैर कंपित कमजोर,निरर्थक से

अपना भार नहीं, खुद ही ढो पाएंगे,

चारों ओर, पराजय की प्रतिमाओं से

कैसे अपने रूग्ण हृदय को बहलाते

प्रकृति वापस…………….।

 

बचपन से अबतक के, कृत्य-सुकृत्य सभी

हृदय पटल पर, प्रगट लुप्त होंगे सारे

समझ बनेगी, किन्तु समय नहीं होगा तब

कष्ट अकथ,ज्यों गिनना हो नभ के तारे,

जीवन के सब भले बुरे, मनचाहे खेल

सांच-झूठ को नीर क्षीर कर दिखलाते

प्रकृति वापस……………।

 

मौसम से निसर्ग का,आत्मीय मेल सदा

इसीलिए मौसम, स्वच्छंद मुक्त रहता

पर जिसने खुद को ही श्रेष्ठ सदा समझा

यौवन की ऋतु बीते, बाद मिले जड़ता,

पतझड़ में बसंत की खुशियां वे पा लेते

जो बसन्त की खुशियां, दूजों को बांटे

प्रकृति वापस……………।

 

जिसने जीवन को, जी लिया सलीके से

आत्मनिष्ठ हो, जग के खेल किए सारे

अनुरक्ति, तनमन से मोह मिटा जिसका

जिसने बाहर, ढूंढे कोई नहीं सहारे,

अंतिम क्षण तक, वो आनंदित रहता है

जिसके प्राणिमात्र से है, निश्छल नाते

प्रकृति वापस ले लेगी, सब सौगातें।

 

4 दिसंबर 2020, 2.43 दोपहर

 

© सुरेश कुशवाहा ‘तन्मय’

जबलपुर/भोपाल, मध्यप्रदेश

मो. 9893266014

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ काव्य धारा # 18 ☆ उठो ऐ देश के तरुणो ! ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ 

( आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी  की  एक भावप्रवण कविता  उठो ऐ देश के तरुणो !।  हमारे प्रबुद्ध पाठक गण  प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी  काव्य रचनाओं को प्रत्येक शनिवार आत्मसात कर सकेंगे।  ) 

☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ काव्य धारा # 18 ☆

☆  उठो ऐ देश के तरुणो ! 

 

उठो ऐ देश के तरुणो !  नई किस्मत बनाना है .

मोहब्बत की है क्या ताकत,जमाने को दिखाना है.

 

अहिंसा के पुजारी देश में , आतंक फैला है .

सभी भयभीत हैं ,वातावरण सारा विषैला है .

 

उठो श्री कृष्ण सी , मीठी वंशी बजाना है .

दिग्भ्रमित हैं जो उन्हें फिर संग लाना है .

 

खड़े हैं द्वार पर दुश्मन गलत चालें सिखाते हैं

मजहब और भाषा के लिये हमको लड़ाते हैं

 

उठो बिखरे हुये घर को तरीके से सजाना है

गिरी पटरी से गाड़ी को सही पटरी पे लाना है

 

न होगा लाभ केवल , नेता को बदलने से

हुआ बीमार है जनतंत्र खाने और खिलाने से

 

उठो जुड़ मुख्य धारा से नया भारत बसाना है

अँधेरे में नई आशा का सूरज फिर उगाना है .

 

© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ 

ए १ ,विद्युत मण्डल कालोनी , रामपुर , जबलपुर

[email protected]

 ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि ☆ पर्यायवाची ☆ श्री संजय भारद्वाज

श्री संजय भारद्वाज 

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

☆ संजय दृष्टि  ☆ पर्यायवाची ☆

इसने कहा नेह,

उसने कहा देह,

फिर कहा नेह,

फिर कहा देह,

नेह, देह..,

देह, नेह..,

कालांतर में

नेह और देह

पर्यायवाची हो गए।

 

©  संजय भारद्वाज 

☆ अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार  सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय  संपादक– हम लोग  पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆ ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares